शिवपुरी का विकास हो और यहां शांति और सुरक्षा रहे यही मेरा उद्देश्य -देवेंद्र जैन
– कांग्रेस नेता केपी सिंह का नाम लिए बगैर उन पर साधा निशाना
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर देवेंद्र जैन ने शुक्रवार को अपना नाम निर्देशन पत्र पेश कर दिया। शिवपुरी एसडीएम कार्यालय में नाम निर्दशन पत्र दाखिल करने के बाद पत्रकारों से चर्चा में देवेंद्र जैन ने कहा कि शिवपुरी का विकास और यहां पर शांति और सुरक्षा रहे जनता को किसी तरह का खतरा न हो इस मुद्दे पर वह अपना चुनाव लड़ेंगे। भाजपा प्रत्याशी के तौर पर नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने वाले देवेंद्र जैन ने कांग्रेस नेता केपी सिंह पर अप्रत्यक्ष तौर पर उनका नाम लिए बगैर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब 1993 से 1998 तक दिग्विजय सिंह सरकार थी उसे दौरान शिवपुरी में किस तरह का माहौल था सब जानते हैं। यहां पर गुंडागर्दी का आलम था इस तरह का वातावरण दोबारा से ना बने इसको लेकर वह जनता के बीच जा रहे हैं। जब उनसे पूछा गया कि आपके बैनर पोस्टर में शिवपुरी में शांति व्यवस्था और भयमुक्त वातावरण की बात कही जा रही है। वह किसके संदर्भ में कही गई है। तो उन्होंने कहा कि यह बात सब जानते हैं कि यह बात मैंने किसके बारे में कही है। उन्होंने केपी सिंह का नाम तो नहीं लिया लेकिन एक तरीके से कहा कि मेरा इशारा किसकी तरफ है यह सब आप लोग अच्छी तरह से जानते हैं।
अधूरी योजनाओं को जल्द पूरा किया जाएगा-
भाजपा प्रत्याशी के तौर पर नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने वाले देवेंद्र जैन ने कहा कि शिवपुरी के विकास के लिए वह सतत प्रयासरत रहेंगे। जो विकास योजना अधूरी हैं उनको पूरा करने के प्रयास किए जाएंगे।
सिंह जलावर्धन योजना की घटिया पाइपलाइन के लिए कांग्रेस की नगर पालिका को जिम्मेदार ठहराया-
पत्रकारों से चर्चा में देवेंद्र जैन ने कहा कि शिवपुरी में सिंह जलावर्धन योजना के घटिया पाइप खरीदने के लिए कांग्रेस की नगर पालिका परिषद जिम्मेदार है क्योंकि सबको पता है कि उसे समय घटिया पाइप खरीदे गए। जब उनसे पूछा गया कि मॉनिटरिंग करने के लिए तो प्रदेश में आपकी सरकार थी और स्थानीय विधायक भी आपकी थी। तो उन्होंने कहा कि हमारे विधायक ने तो अलग से इस योजना के लिए फंड मुहैया कराया और अब घटिया पाइपलाइन को बदला जा रहा है।