अनुराग शर्मा
सीहोर। भाजपा प्रत्याशी विधायक सुदेश राय ने सीहोर विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांवों में अपना जनसंपर्क किया, इस मौके पर क्षेत्रवासियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक श्री राय का जमकर स्वागत किया। सुबह ग्राम मुख्तारनगर, गुलखेडी, बिछिया, निवारिया, मूंजखेड़ा, मित्तुखेड़ी, सिराड़ी, जाजनखेडी, खजूरिया खुर्द, बैरागढ़ गणेश और कादमपुर और खजूरिया कला आदि में विधायक श्री राय ने कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क किया।
जनसंपर्क के समय कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों का उत्साह देखते ही बनता था। जगह-जगह पर क्षेत्रवासियों ने उनका स्वागत किया और उनके द्वारा कराए गए विकास कार्यों की सराहना की। ग्राम मुख्तारनगर सहित अन्य स्थानों परभाजपा विधायक श्री राय का जमकर स्वागत किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राष्ट्रहित और जनहित में कराए जा रहे कार्यों की कोटि-कोटि प्रशंसाा की।
जनसंपर्क के दौरान अनेक सभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी विधायक श्री राय ने कहा कि गरीब, मजदूर, बेरोजगार और महिलाओं के अलावा समाज के सभी वर्गों के हितों के लिए हमेशा आवाज उठाई है। क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए मैं सदैव कार्य करता राहूंगा। जिसके लिए जनता ने उन्हें बधाई दी। श्री राय ने आगे कहा कि फिर से एक बार भाजपा की जनहितैशी सरकार बन रही है। मेरा और मेरी सरकार द्वारा आपके उत्थान का पूरा प्रयास रहेगा। जनसंपर्क में क्षेत्रवासी का अपार जनसमर्थन प्राप्त हुआ, ग्रामीणों ने विधायक श्री राय के लिए भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की है और जनता ने कहा उन्होंने हमारे क्षेत्र का समुचित विकास कराया आज हमारा कर्तव्य बनता है हम उन्होंने भारी मतों से विजय बनाएं।
भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने भी किया जनसंपर्क
इधर ग्राम झरखेड़ा में भाजपा महिला मोर्चा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाजपा प्रत्याशी विधायक सुदेश राय के समर्थन में जनसंपर्क किया। इस मौके पर समाजसेवी श्रीमती अरुणा सुदेश राय, सरपंच रामबाबू पाटीदार, सरपंच दीवान सिंह ठाकुर, कमल सिंह लोधी, कैलाश माली, अननू, राधा और संतोष पाटीदार आदि क्षेत्रवासी मौजूद थे।