Let’s travel together.

रेत के वैध अवैध कारोबार में हो सकता हैं कभी भी खूनी संघर्ष.

0 624

- Advertisement -

 

कमीश्नर के आदेश पर लगी रोक से तिलमिला रहे अवैध रेत माफिया..

विनोद साहू

बाड़ी। रायसेन जिले के अंतिम छोर पर वहने बाली पुण्य सलिल माँ नर्मदा नदी के सीने को छलनी करने बाले रेत माफियाओं व रेत ठेकेदार में कभी भी हो सकता हैं खूनी संघर्ष का खेल ।

क्षेत्र में रसूखदार राजनीतिक संरक्षण में चली रही बंद खदानें।
लगभग ढाई बर्ष पूर्व तत्कालीन काँग्रेस सरकार ने खनिज नीति में बदलाव करते हुए रेत भंडार क्षेत्र में एकल समूह बनाया और जिसमें नीलामी में ठेकेदार राजेन्द्र रघुवंशी ने सबसे उच्य बोली इक्हत्तर करोड़ इक्हत्तर लाख और कुछ हजार में अपने नाम कराई लेकिन उन्होंने जो दस्तावेज जमा किए उसमें नेटवर्थ
में कुछ कमी पाई गई और जबलपुर उच्च न्यायालय ने ठेका निरस्त कर दिया तभी से जिले की 56 रेत खदानें सरकारी पोर्टल और कागजों में बंद हैं लेकिन इन खदानों से पीला सोना दिनरात निकाला जा रहा जो राजनीति और प्रशासनिक संरक्षण के बगैर संभव नहीं हैं।
शिकायत पर हुई कार्यवाही से बोखलाए अवैध रेत कारोबारी।


जिले की सोजनी,केलकच्छ व घाट पिपरिया में दिन के उँजाले में भी घाटों पर पोकलेन जेसीबी मशीनें लगाकर रेत के उत्खनन की शिकायत 21 मार्च को राज्सव कमीश्नर गुलशन बावरा को दी और उन्होंने तत्काल रिपलाई दी उसी दिन कलेक्टर के र्निदेश पर खनिज अमले ने शासकीय वाहन में न आकर रात्रि दो तीन बजे के लगभग बम्हौरी थाना के पास पाइंट लगाया और तीन रेत से भरे डम्फरों को जब्त कर रेत की रायल्टी माँगी जो डम्फर ड्राइवर के पास नहीं मिली यह डम्फर सोजनी घाट से भराकर आ रहे थे मौके पर खनिज अधिकारी ने अवैध रेत परिवहन का मुकदमा दर्ज कर डम्फरों को बम्हौरी थाने को अभिरक्षा में सौंप दिया।
सीहोर ठेकेदार के गुर्गे खनिज चौकी के नाम पर मचा रहे आतंक ।
जिला खनिज अधिकारी के पत्र के पालन में बाड़ी तहसीलदार द्वारा सीहोर जिले की रेत ठेकेदार कंपनी पावर मेक को सिरवारा बायपास पर एक राजस्व अधिकारी के साथ पावर मेक कंपनी को अवैध रेत परिवहन रोकने के लिए अनुमति दी गई , लेकिन पावरमेक कंपनी के गुर्गे जिन्हें महज अवैध ओवरलोड रेत व बगैर रायल्टी के डम्फऱों को चेक करना भर हैं बाकी काम राजस्व अधिकारी हैं लेकिन अमूमन ठेकेदार इतना शक्तिशाली होता हैं कि बह नियम कानून अपने जेब में रखकर घूमता हैं इस ठेकेदार का यहीं हाल नजर आया ।


गनरधारी व लठ्ठों से लेस दर्जनों गुंडों ने खनिज जाँच चौकी के अलावा शहर में व्यस्ततम चिंतामन चौराहे पर खुलेआम घूमते हुए रात में शहर के रेत कारोबारी जीतेंद्र ठाकुर अपने सहयोगी कल्लू जैन के साथ बरेली से डस्टर कार से बरेली से आ रहे थे कि पावरमेक कंपनी के गुर्गे उनकी कार रोक कर उन्हें गाली गलौज की तो बह डर कर सीधे थाने की तरफ भागकर अपनी जान बचाई और पुलिस को पूरी घटना सुनाई थानाधिकारी ने एसडीओपी साहब को बताया और बह चौराहे पर अपने दलबल के साथ पहुंचे और बहाँ पर बुलेरों में बैठे ठेकेदार के आदमियों से पूछताछ कर ही रहे थे एक और स्पार्कियों कार आकर रुकी उसमें भी ठेकेदार के आदमी उतरे जो पुलिस से ही सबाल जबाव करने लगे इसी बीच एसडीओपी नरेन्द्र राठोर भी मौके पर आ गए और गुंडागर्दी कर रहे ठेकेदार के आदमियों को थाने लाए और जीतेन्द्र ठाकुर की तहरीर पर सात नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ धारा 341/294/506 व 34 के तहत मुकदमा दर्ज किया।

चोरी की रेत से बन रही बारना बाँध की रिटेनिंग वाल

बर्षाकाल में बारना बाँध के मुख्य द्वार गेट खुलने पर जहां से पानी गिरता हैं उसके कारण सामने के ऐरिया में पानी के प्रेशर से मिट्टी का कटाव रोकने के लिए लगभग बीस करोड़ की लागत से रिटेनिंग बाल का निर्माण किया जा रहा जिसमें अभी तक लगभग छह सो डम्फर रेत डल चुकी ..इस पर भी खनिज विभाग ने कार्यवाही की जो महज खनिज विभाग को ही पता हैं कि क्या हुआँ। शायद यहाँ भी 80/20 खेल हुआँ होगा 20 प्रतिशत रेत रायल्टी और 80 प्रतिशत चोरी की।

क्या होगें नाके बंद या रेत चोरी पर लगी रहेगी लगाम

वर्तमान में रायसेन जिले में रेत खदानें पूर्णतः बंद हैं सरकारी पोर्टल व कागजों में लेकिन विभाग की रश्म अदायगी कार्यवाही में रेत के अवैध खनन व परिवहन की प्रमाणित पुष्टि हो जाती हैं कि रायसेन जिले की रेत अन्य जिलों में बैखोफ बिकने जाती हैं ..रात की घटना ने अगर तूल पकड़ा तो हो सकता हैं कोई बड़ा हादसा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भाजपा कार्यालय में मना जीत का जश्न,सांची  से ऐतिहासिक विजय प्राप्त करने पर डॉ प्रभु राम चौधरी का हुआ अभूतपूर्व स्वागत     |     कोडी के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत     |     कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर भाजपा कार्यालय पर मनाया जीत का जश्न , नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने गढ़ा नया कीर्तिमान     |     भाजपा की जीत और 2024 का आम चुनाव: तीन राज्यों के चुनावी नतीजों में छिपा लोकसभा चुनाव का नरेटिव-अजय बोकिल     |     पति की जीत में पत्नियों ने निभाई अहम भूमिका     |     चार दोस्त घर पर बिना बताए क्रिकेट खेलने निकले थे,तालाब मे मिली लाशे     |     तालाब में चार मासूम जिंदगियों की मौत का जिम्मेदार कौन     |     लाडली बहना के प्यारे शिवराज या कोई और, कयासों का दौर शुरू, कौन बनेगा मप्र का अगला मुख्यमंत्री     |     सिलवानी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के श्री देवेंद्र पटेल विजयी     |     TODAY :: राशिफल मंगलवार 05 दिसंबर 2023     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811