अनुराग शर्मा
सीहोर। इछावर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी शैलेन्द्र पटेल ने कहा कि प्रदेश और क्षेत्र की जनता परेशान है और परिवर्तन के संकल्प के साथ इस बार कांग्रेस की पूर्व सीएम कमलनाथ की सरकार प्रचंड बहुमत से बनने वाली है। हर वर्ग के लोग कांग्रेस के साथ है। रविवार को पूर्व विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी श्री पटेल ने अपने जनसंपर्क शुरूआत कन्याओं का आशीर्वाद ग्रहण की। इस मौके पर वह सुबह इछावर विधानसभा क्षेत्र के भोजपुरा, दुर्गपुरा, बिशनखेड़ा, छापरीकरण, मोलाखेड़ी, देहखेड़ी और जोगडाखेड़ी आदि पहुंची और जहां पर सभाओं के माध्यम क्षेत्रवासियों को संबोधित किया। जनसंपर्क के दौरान कांग्रेसजनों के अलावा श्री पटेल के समर्थक शामिल थे। इछावर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। महिलाओं, दलितों, किसानों व पिछड़ों पर अत्याचार बढ़े हैं। आगामी दिनों में कांग्रेस की सरकार आने वाली है। राज्य में खुशहाली लाने के लिए पार्टी ‘खुशहाल मिशन’ शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी का नया नारा है ‘कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी’। महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये की आर्थिक सहायता देने, दो लाख रुपये तक के कृषि ऋण माफ करने, उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली और 200 यूनिट तक आधी दर पर बिजली देने का वादा भी कांग्रेस के मेनिफेस्टो में शामिल है। इसके अलावा कांग्रेस ने किसानों को सिंचाई के लिए 5 एचपी तक की मोटर के लिए मुफ्त बिजली देने, किसानों के बकाया बिजली बिल माफ करने और बिजली व कृषि आंदोलन से संबंधित झूठे मामलों को वापस लेने का वादा भी किया है। हम सभी लोगों के लिए 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करेंगे, जिसमें 10 लाख रुपये का दुर्घटना कवर भी शामिल है। इसके अलावा हर वर्ग के लिए अपना वचन पत्र जारी किया है।