Let’s travel together.

दुर्गा नवमी पर कहीं कन्या पूजन के साथ हुए भंडारे,तो कहीं निकले माता रानी के जवारे

0 143

-सुबह से लेकर देर रात्रि तक हुए हवन,

-धूमधाम से मनाया जाएगा दशहरा, निकलेगा विशाल पथ संचलन

सी एल गौर

रायसेन। सोमवार को दुर्गा नवमी के शुभ अवसर पर 9 दिनों से व्रत धारण कर रहे भक्तों ने श्रद्धा भावना के साथ हवन यज्ञ पूजन महा आरती के पश्चात प्रसादी ग्रहण करते हुए अपना व्रत खोला, दुर्गा नवमी के मौके पर घर-घर से लेकर हर झांकी के पंडाल में हवन यज्ञ के कार्यक्रम सुबह से शुरू हुए जो की देर रात्रि तक चलते रहे। इस अवसर पर धार्मिक वातावरण चारों ओर दिखाई दे रहा था, जिधर देखो उधर माता रानी के मंत्र उपचार और जय कारे सुनाई दे रहे थे। दुर्गा नवमी के मौके पर सनातन धर्म प्रेमियों ने कन्या पूजन किया उसके पश्चात यज्ञ हवन के कार्यक्रम विधि विधान के साथ संपन्न किए गए। कई स्थानों पर विशाल कन्या भोज के आयोजन हुए तो कई धार्मिक स्थान पर भंडारे के आयोजन भी किए गए जिसमें हजारों की संख्या में सनातन धर्म प्रेमियों ने शामिल होकर प्रसाद ही ग्रहण करते हुए धर्म का लाभ उठाया। दुर्गा नवमी के उपलक्ष में मंदिरों पर भजन कीर्तन के आयोजन भी संपन्न हुए इसके

अलावा नवमी तिथि के उपलक्ष में हर वर्ष की तरह इस बार भी माता रानी के जवारे की शोभायात्रा भक्तों द्वारा निकाली गई, शहर के अनेक मोहल्लों से माता रानी के जवारे निकाले गए जिसमें बड़ी संख्या में सनातन धर्म प्रेमियों ने भाग लिया, जवारो की शोभायात्रा के दर्शन करने के लिए लोग सड़कों के आसपास दिखाई दिए, इसके साथ ही आसपास के ग्रामीण अंचल क्षेत्र में प्राचीन परंपरा के अनुसार प्रत्येक गांव में माता रानी के जवारे की शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में भी गांव-गांव में हवन यज्ञ और कन्या भोज के विशाल आयोजन भक्तों द्वारा संपन्न कराए गए। इस प्रकार से दुर्गा नवमी पर सनातन धर्म प्रेमियों ने श्रद्धा भावना के साथ पूजा आरती यज्ञ हवन संपन्न कराए।

मनाया जाएगा असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक दशहरा महापर्व

दुर्गा नवमी के पश्चात मंगलवार को आज विजया दशमी का महापर्व धूमधाम के साथ मनाया जाएगा, के लिए सनातन धर्म प्रेमियों द्वारा व्यापक तैयारियां की गई है। दशहरे के मौके पर मां जगदंबे की झांकियां का चल समारोह भी निकाला जाएगा एवं पुरस्कृत भी किया जाएगा। रायसेन जिला मुख्यालय के दशहरा मैदान पर प्रति वर्ष की तरह इस बार भी दशहरा महोत्सव का आयोजन हिंदू समिति के तत्वाधान में किया गया है, जिसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है, शहर में विजयादशमी पर्व को देखते हुए चारों तरफ धर्ममय वातावरण देखने में आ रहा है । श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष बंटी माहेश्वरी एवं सभी पदाधिकारीयो ने सनातन धर्म प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर दशहरा महोत्सव आयोजन को सफल बनाने अपील की है।

निकलेगा विशाल पथ संचलन बड़ी संख्या में भाग लेंगे स्वयंसेवक सेवक

असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक विजयादशमी के महापर्व के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में रायसेन नगर में स्वयंसेवकों का विशाल पथ संचलन निकाला जाएगा, इसकी व्यापक तैयारियां की गई हैं । शहर में दर्जनों स्थानों पर पथ संचलन का स्वागत करने की तैयारी भी सनातन धर्म प्रेमियों द्वारा की गई है, बताया गया है कि पथ संचलन में बड़ी संख्या में स्वयंसेवक भाग लेकर कदम से कदम ताल मिलाते हुए राष्ट्र निर्माण की और अग्रसर होते हुए उत्साह के साथ भाग लेंगे। पथ संचलन की शुरुआत कन्या शाला मैदान से प्रारंभ होगी जो शहर के अनेक मार्गो से होते हुए निकाला जाएगा, इसके लिए स्वागत की जोरदार तैयारियां नगर में की गई है। पथ संचलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्वयं सेवको से शामिल होने की अपील की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

आसमान से गिरा संदिग्ध यंत्र, मरखंडी गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया जब्त     |     तांबे के बर्तन में पानी पीने के सही तरीके से फ़ायदा हो, नुकसान नहीं जानें क्या है सही तरीका ?     |     जिला स्तरीय फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर एवं तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0के अंतर्गत का आयोजन      |     सांसद खेल महोत्सव समापन कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित     |     यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के निर्विरोध अध्यक्ष बने हेमंत उपाध्याय     |     प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान भोपाल में पाँच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ     |     राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811