Let’s travel together.

उद्योगिक नगर मंडीदीप की इकाइयों में कबाड़े का कारोबार खुलेआम हो रहा संचालित

0 119

 

रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन

मंडीदीप उद्यौगिक केंद्र स्थित लगभग 2 दर्जन उद्योग की आड़ में अवेध कबाड़े का कारोबार खुलेआम फल फूल रहा है।जिसका जीता जागता उदाहरण है।नेहा इंटरप्राइजेज जिनको परमिशन चावल की भूसी पीसने की परमिशन के आधार पर प्लॉट दिया गया था।पर उसके साथ साथ उद्योग के नियमो की धज्जियां उड़ाकर खुलेआम अवेध कबाड़े का काम संचालित कर रहे है।मंडीदीप नगर के उद्योग केंद्र में लगभग 2 दर्जन के आज पास कबाड़े के कारोबार खुलेआम अधिकारियों की मिलीभगत से संचालित हो रहे है।जिसमे पूर्व में लगभग आधा दर्जन आगजनी की घटनाएं हो चुकी है।इसके बाद भी एमपीआईडीसी के जिम्मेदार अधिकारी इस और ध्यान नहीं देते है।बड़ी बड़ी घटनाएं घटित होती रहती है।जिम्मेदार अधिकारी इस और ध्यान सिर्फ इसलिए नहीं देते है।की इस अवेध कारोबार को संचालित करने के लिए इसकी ही परमिशन ही लेनी पड़ती है जिसके बदले मोटी रकम मिलती है इसलिए एमपीआईडीसी के अधिकारी कभी कार्यवाही नही करते जिसके कारण यह अवेध कबाड़े का कारोबार खुलेआम संचालित होता रहता है।

इनका कहना है

यदि कोई फैक्ट्री संचालक अवैध कबाड़े का कारोबार करता पाया जाता है तो हमारे द्वारा उसे नोटिस जारी किया जाता है 60 दिन में उसे हमे जवाब देना होता है।एमपीआईडीसी द्वारा किसी भी प्रकार के कबाड़े का कारोबार करने की परमिशन नहीं दी जाती है।

देवेंद्र साहू एमपीआईडीसी भोपाल

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज और सेकेंडरी स्कूल सलामतपुर में कैरियर गाइडेंस सेशन परामर्श सत्र का आयोजन      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित     |     संभाग स्तरीय माध्यमिक शाला मुड़िया खेड़ा की छात्रा इकरा ने किया द्वितीय स्थान प्राप्त      |     बिना हेलमेट बाइक चला रहे भाजपा विधायक के भाई को पुलिस ने रोका, हुई तीखी नोकझोंक, वीडियो वायरल     |     लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारने वाले आरोपी को 2 वर्ष की सजा व एक हजार रूपये का जुर्माना     |     सगठन व सेवा के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विशाल हिंदू सम्मेलन जुलूस के साथ संपन्न     |     29 वी मां माही पंचकोशी पदयात्रा प्रारम्भ     |     गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811