धीरज जॉनसन
दमोह:जिले के पटेरा तहसील में नपा के माध्यम से लोगों को नल के द्वारा पानी तो उपलब्ध हो रहा है पर कहीं-कहीं नल की टोंटी नदारत है तो अधिकांश जगह नल की टोंटी में लॉक सिस्टम न होने के कारण लोगों ने इसे प्लास्टिक की बोतल
औऱ लकड़ी के टुकड़ों से बंद कर दिया है जब पानी सप्लाई होता है तो पर्याप्त लॉक न होने के कारण काफी पानी बर्बाद भी हो जाता है। आश्चर्य तो यह कि नगर परिषद के सामने से गुजरती हुई पाइप लाइन पर लगे नल की टोंटी भी गायब है और वहां भी लकड़ी का टुकड़ा लगा हुआ है इस संबंध में नगर परिषद पटेरा के सीएमओ वी रैकवार का कहना था कि कई बार बदल चुके है,लोग टोंटी तोड़ देते है।
न्यूज स्रोत:धीरज जॉनसन