Let’s travel together.

TODAY :: राशिफल मंगलवार 17 अक्टूबर 2023

0 62

 मेष राशि – अटके काम पूरे होंगे.घर-परिवार में चल रहे विवादों के कारण परेशान रहेंगे. आज के दिन नौकरी में भागदौड़ ज्यादा रहेगी. नौकरी करने वाले जातकों को किसी खास काम के लिए सिलेक्ट किया जा सकता है, इसमें आपको कामयाबी मिलेगी.

वृषभ राशि– आज खर्चे ज्यादा हो सकते हैं, सोच समझ कर चलें. घर में होने वाले कार्यक्रमों में भागदौड़ अधिक होगी. आज जीवनसाथी की चिंता रहेगी. बिजनेस में कोई नया कार्य शुरू करना चाहते हैं तो  शुरू कर सकते हैं,  आपको कामयाबी मिलेगी.माता-पिता के साथ में कुछ अच्छे फल बिताएंगे.

मिथुन राशि– वैवाहिक जीवन ठीक रहेगा. शाम को परिवार के साथ घूमने जाने का प्लान बनाएंगे. आज संतान सुख मिलेगा.शाम को किसी खास से मुलाकात हो सकती है. कहीं बाहर घूमने जाने का प्रोग्राम भी बना सकते हैं. नौकरी करने वाले जातकों की पदोन्नति के योग बन रहे हैं.

कर्क राशि–  सेहत का ध्यान रखें. बिजनेस ठीक चलेगा, धन लाभ हो सकता है. कहीं पर निवेश खर सकते हैं, शुभ समय है. घर के कार्यों में महिलाओं के ऊपर बहुत अधिक जिम्मेदारियां बढ़ेंगी. ऑफिस में दिन ठीक गुजरेगा.

सिंह राशि– धन लाभ हो सकता है. आज किसी के  साथ विवाद न करें, बात बढ़ सकती है. परिवार में बुजुर्गों का साथ मिलेगा. काम के सिलसिले में बाहर जाना हो सकता है. परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं.
कन्या राशि- नौकरी में परिश्रम ज्यादा होगा. छात्रों के लिए दिन ठीक रहेगा. कहीं पर निवेश नहीं करें. नौकरी करने वाले जातकों के लिए दिन थोड़ा सावधानी से रहने वाला रहेगा. ऑफिस में किसी भी प्रकार की अफवाहें उड़ें तो घबराना नहीं है, सब ठीक हो जाएगा.

तुला राशि– कामकाज बेहतर होगा और मुनाफा भी हो सकता है. अटके पैसे मिल सकते हैं. समाज में सम्मान मिलेगा. कहीं पर निवेश करना शुभ रहेगा. आपके व्यापार में घाटा हो सकता है, थोड़ा सा सावधान रहे. शहर से बाहर घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो अभी अपना फैसला टाल दें, किसी प्रकार का कोई नुकसान हो सकता है.

वृश्चिक राशि – संतान की तरफ से दुखी रहेंगे. लव लाइफ ठीक चलेगी, शाम को डिनर पर जा सकते हैं. कहीं निवेश शुभ रहेगा.  शुभ समाचार मिलेंगे. आज किसी से विवाद न करें. व्यापार से आपको आर्थिक लाभ होगा,  जिससे आर्थिक स्तर भी बहुत ऊंचा रहेगा.

धनु राशि– कहीं से कुछ अच्छा समाचार सुनने को मिल सकता है. आज नए कार्य की शुरुआत लाभप्रद रहेगी. परिवार में शांति बनी रहेगी. जीवन आध्यात्म की तरफ मुड़ सकता है. बेरोजगारों को कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं.

मकर राशि-  जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. आज किसी से विवाद न करें. आज फालतू खर्च होंगे.  आज पुराना कार्य अटका पूरा हो सकता है.  प्रॉपर्टी में किसी प्रकार का धन का निवेश करना चाहते हैं तो सलाह से ही आप आगे बढ़े.

कुंभ राशि– आज कुछ अच्छा सुनने को मिलेगा. आज संतान से मनभेद होगा. अटका हुआ  पैसा मिल सकता है.  कहीं किसी  यात्रा पर जाना हो सकता है, वहां से लाभ होगा. ऑफिस में आपके ऊपर काम का प्रेशर कम रहेगा.

मीन राशि – नौकरी की तलाश आज पूरी हो सकती है. कहीं काम के सिलसिले में बाहर जाना हो सकता है.नौकरी और यात्रा से लाभ होगा. आज परिवार में किसी बात को लेकर थोड़ा सा तनाव हो सकता है. राजनीति कार्यक्षेत्र में लगे हुए लोगों को सफलता मिल सकती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज और सेकेंडरी स्कूल सलामतपुर में कैरियर गाइडेंस सेशन परामर्श सत्र का आयोजन      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित     |     संभाग स्तरीय माध्यमिक शाला मुड़िया खेड़ा की छात्रा इकरा ने किया द्वितीय स्थान प्राप्त      |     बिना हेलमेट बाइक चला रहे भाजपा विधायक के भाई को पुलिस ने रोका, हुई तीखी नोकझोंक, वीडियो वायरल     |     लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारने वाले आरोपी को 2 वर्ष की सजा व एक हजार रूपये का जुर्माना     |     सगठन व सेवा के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विशाल हिंदू सम्मेलन जुलूस के साथ संपन्न     |     29 वी मां माही पंचकोशी पदयात्रा प्रारम्भ     |     गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811