शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन
जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक देवेन्द्र पटेल साथियों सहित नवरात्रि के प्रथम दिन मंदिर पहुंच कर दर्शन किए और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।
आपको बता दें कि जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक देवेन्द्र पटेल बैसे तो प्रतिवर्ष नवरात्रि पर माता के दर्शन करने पहुंचते हैं लेकिन इस वर्ष कुछ अलग बात है।
क्यों कि कांग्रेस पार्टी द्वारा कई दिनों से प्रत्याशी की घोषणा को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। और आज ही नवरात्रि के प्रथम दिवस में शुभ मुहूर्त में कांग्रेस द्वारा 144 प्रत्याशियों की घोषणा की गई। जिसमें सिलवानी विधानसभा से जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक देवेन्द्र पटेल को प्रत्याशी घोषित किया है। जैसे ही प्रत्याशियों की लिस्ट जारी हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर फैल गई और लोग सुबह से ही देवेन्द्र पटेल के घर बधाई देने पहुंचने लगे।
सुबह सर्वप्रथम देवेन्द्र पटेल अपने साथियों सहित नगर के माता मंदिर टेकरी पहुंचे और मां जगदम्बा की पूजा अर्चना की और चुनरी अर्पित कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।
जिसके उपरांत झुरैया हनुमान मंदिर, खेड़ापति मंदिर, जगदीश मंदिर, शिवालय मंदिर, दशहरा मैदान स्थित शिव मंदिर, टीचर कालोनी स्थित मंदिर सहित अनेक स्थानों पर पहुंचकर पूजा अर्चना की और क्षेत्र की खुशहाली की कामना कर दिन की शुरुआत की। जिसके उपरांत अपने निवास पहुंचे जहां पर उपस्थित समर्थकों ने हार माला पहनाकर बधाई दी।
सिलवानी विधानसभा से देवेन्द्र पटेल को टीकिट मिलने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है और बधाई देने बालों का तांता लग रहा है।