– नन्ने मुन्ने बच्चों ने लिया एकल नृत्य प्रतियोगिता में भाग
– केंद्रीय विद्यालय में हुई एकल नृत्य प्रतियोगिता
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी केंद्र के प्राथमिक विभाग में अंतर सदन एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन दो समूह में किया गया। कनिष्ठ समूह व वरिष्ठ समूह इन दो समूहों में प्रतियोगिता आयोजित की गई। सभी बच्चों ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन कर नृत्य की प्रस्तुति दी। यह प्रतियोगिता प्राथमिक विभाग में सह- शैक्षणिक गतिविधियों (सीसीए) के अंतर्गत कराई गई। छात्रों ने लोकगीत, भजन व देशभक्ति गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दी। प्राथमिक विभाग के अध्यापक प्रधानाध्यापक जगदीश मीना द्वारा बच्चों को संबोधित किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में बच्चों का उत्साह बढ़ाया और बच्चों की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियां बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी होती हैं। कार्यक्रम को संपूर्ण करने में सभी प्राथमिक शिक्षक व शिक्षिकाओं की अहम भूमिका रही। अंत में प्राथमिक विभाग की सीनियर शिक्षिका श्रीमती टी इक्का ने धन्यवाद ज्ञापन किया।