– ग्वालियर से अशोकनगर जाते हुए कुछ समय के लिए शिवपुरी में रुके ज्योतिरादित्य सिंधिया से की गई अपील
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
मप्र की राजनीति में शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि यहां से स्थानीय विधायक मध्यप्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने अपने स्वास्थ्य कारणों का उल्लेख करते हुए विधानसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। खेल मंत्री के चुनाव न लड़ने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों ने उनसे अपील की है कि वह शिवपुरी से चुनाव लड़ें। ग्वालियर से अशोकनगर जाते हुए कुछ समय के लिए शिवपुरी में रुके ज्योतिरादित्य सिंधिया से यहां पर उनके समर्थकों ने कहा कि महाराज लड़ना तो शिवपुरी से लड़ना। हाथ जोड़कर के यह हमारी अपील है। गौरतलब है कि शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से ज्योतिरादित्य सिंधिया के चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हैं क्योंकि उनकी बुआ द्वारा अपने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर चुनाव न लड़ने की बात कही है।
सिंधिया ने धन्यवाद दिया और केवल मुस्कुराए-
ग्वालियर से अशोकनगर जाते वक्त सिंधिया का कई जगह पर शिवपुरी में स्वागत किया गया। इस दौरान जोरदार स्वागत के बीच सिंधिया समर्थक नेताओं ने उनसे शिवपुरी से विधानसभा चुनाव लड़ने की अपील की। शिवपुरी के नेतागण ज्योतिरादित्य सिंधिया से जब यह बात कह रहे थे तो सिंधिया ने उन्हें धन्यवाद दिया और मुस्कुराए और अपनी कार से आगे की ओर बढ़ दिए।
बुआ ने संगठन को लिखी है चिट्टी-
शिवपुरी की स्थानीय विधायक मध्यप्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने अपने स्वास्थ्य कारणों का उल्लेख करते हुए विधानसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। इस संबंध में संगठन को उन्होंने चिट्टी लिखी है। इसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सीट से यशोधरा राजे सिंधिया के भतीजे ज्योतिरादित्य सिंधिया को भाजपा मैदान में उतार सकती।