सुरेंद्र जैन धरसीवा रायपुर
धरसीवा के मंगल भवन में गुरुवार को सतनामी समाज का एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें सर्वसम्मति से क्षेत्र क्रमांक 47 धरसीवा विधानसभा से सतनामी समाज का प्रत्याशी खड़ा करने का निर्णय लिया गया
गुरुवार को गुलाब टंडन के नेतृत्व में आहूत बैठक में लोक सभा स्तरीय बुद्धिजीवी अधिकारी कर्मचारी एवं युवा साथियों द्वारा सामाजिक राजनीतिक परिचर्चा एवं प्रस्ताव पारित किया गया इस सामाजिक राजनीतिक बैठक का उद्देश्य लोकसभा रायपुर के बहुसंख्यक सतनामी समाज के सामाजिक राजनीतिक दशा एवं दिशा पर परिचर्चा हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता राजनीतिक चिंतक एवं विचारक गुलाब टंडन ने कहा की भारत के संसदीय प्रणाली के तहत 1952 प्रथम प्रतिनिधित्व के तहत वोट डालने के शुरुआती दौर से लेकर आज तक विधानसभा चुनाव में जनरल सीटों पर बहुसंख्यक सतनामी समाज को विधानसभा एवं लोकसभा में राष्ट्रीय पार्टियों द्वारा उम्मीदवार नहीं बनाया जाता है जिसके फल स्वरुप समाज का सामाजिक राजनीतिक आर्थिक सांस्कृतिक रूप से प्रतिनिधित्व दिखाई नहीं देता है राष्ट्रीय पार्टियों द्वारा षडयंत्र पूर्वक आरक्षित सीटों पर ही हमारे समाज के लोगों को प्रतिनिधि बनाया जाता है बल्कि सर्वांगीण विकास के लिए जनरल सीटों पर भी अनुसूचित जाति वर्ग से बहु संख्यक सतनामी समाज को प्रत्याशी बनाया जाना चाहिए.. लेकिन स्वार्थी राष्ट्रीय पार्टियों के द्वारा उम्मीदवार नहीं बनाया जाता है इसलिए अबकी बार 2023 आसान विधानसभा आम चुनाव में सतनामी समाज स्वतंत्र रूप से समाज की ओर से उम्मीदवार खड़ा करेगा समाज के द्वारा तन मन धन से उम्मीदवार को सहयोग करके विधानसभा में भेजने का कार्य किया जाएगा यह प्रस्ताव पारित किया गया..
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861
Next Post