पौधारोपण और पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता की आवश्यकता जिनके पास जगह है उन्हे पौधे दिए जायेंगे: सिद्धार्थ मलैया
धीरज जॉनसन की रिपोर्ट
दमोह:युवा नेता और समाजसेवी सिद्धार्थ मलैया ने जनसंवाद यात्रा के तीसरे चरण को प्रारंभ कर दिया है। विदित हो कि अप्रैल माह से प्रारंभ हुई दो चरणों की यात्रा में करीब 70 ग्रामों में संपर्क व संवाद कर ग्रामीणों के अनुभव,समस्या और सुझाव को इन्होंने साझा किया।इस चरण की यात्रा के पहले दिन ग्राम सीतानगर से वनगांव, बिलाई, मुड़िया, बरी, कुआं खेड़ा नायक, खामखेड़ा, महुआखेड़ा, से सेमरपटी की जनसंवाद पद यात्रा की। इस दौरान मिशन ग्रीन दमोह के अंतर्गत सघन पौधारोपण/ वृक्षारोपण और उनके संरक्षण पर सिद्धार्थ ने ग्रामीणों का ध्यान केंद्रित किया एवं कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में ज्यादा पौधारोपण किया जा सकता है। पदयात्रा के देखा गया कि कहीं कहीं लंबी दूरी तक छायादार पेड़ों की कमी है हम सभी संकल्पित है कि गांव- गांव जाकर इस सावन के माह में 6 से 12 वर्ष तक के बच्चो को पौधे वितरण करेंगे और उनका रोपण करवायेंगे। ग्रामीण क्षेत्रो में भी शहरी क्षेत्रों की ही तरह वृक्षो के संरक्षण व जागरूकता की आवश्यक है। शहरी क्षेत्रों में जिनके पास पर्याप्त जगह है वह हमसे संपर्क कर सकते है। इस वर्ष आप सभी के सहयोग से मिशन ग्रीन दमोह में पर्यावरण के संरक्षण के लिए बेहतर प्रयास करेंगे।
न्यूज स्रोत:धीरज जॉनसन