देवेंद्र तिवारी सांची रायसेन
जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे चुनाव प्रचार की गति भी बढ़ रही है नेताओं के दौरे लगातार जारी हो चुके हैं राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी ताकत दिखाने नगर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े स्ट्रीट लाइट के खंभों को बेनर झंडों से पाट दिया है जिससे लोगों को रोड पार करने वाहनों के न दिखाई देने से मशक्कत करनी पड़ रही है। कभी भी दुर्घटना घटित हो सकती है।
जानकारी के अनुसार जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे राजनीतिक नेताओं के दौरे बढ़ते जा रहे हैं राजनीतिक दलों के नेता कार्यकर्ता अपनी अपनी ताकत दिखाने सरकारी संपत्ति स्ट्रीट लाइट के खंभों पर अपनी अपनी पार्टी के झंडे बैनर लगाकर नियमों का खुला उल्लंघन करते दिखाई दे रहे हैं यहां तक कि बिजली के खंभों से उतरने वाले करंट से भी बेफिक्र बने हुए हैं इससे न केवल सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग किया जा रहा है बल्कि अपनी जान जोखिम में डालकर बेपरवाह हो चुके हैं इतना ही नहीं राजनीतिक लोग अपने दबदबे के चलते सरकारी दफ्तरों को भी राजनीतिक अड्डे बना डाले तथा प्रशासन में बैठे लोग लगाम लगाने में नाकाम दिखाई देते हैं । तथा इन दफ्तरों में कार्यरत अधिकारी कर्मचारी भी खुलेआम राजनीतिक लोगों के साथ घुले-मिले दिखाई दे जाते हैं जो निष्पक्ष चुनाव पर भी कहीं न कहीं प्रश्न चिन्ह लगाते दिख रहे हैं।