मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
दीवानगंज चौकी प्रभारी बीरबल सिंह के मार्गदर्शन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीवानगंज के छात्राओं को दीवानगंज चौकी पर प्रधान आरक्षक दिलीप यादव, लखपत सिंह रघुवंशी , सुरेश मैहर और जितेंद्र शर्मा द्वारा छात्र-छात्राओं को साइबर ठगी के बारे में जागरूक किया गया। जितेंद्र शर्मा ने छात्र-छात्राओं को बताया कि साइबर अपराधियों की ओर से लॉटरी, एनीडेस्क ऐप, टीम व्यूवर, एसएमएस फॉरवर्डिंग ऐप, लोन ऐप, फेक कस्टमर केयर नंबर आदि के माध्यम से लोगों को निशाना बनाया जा रहा हैं। इसके अलावा ऑनलाइन जॉब क्रेडिट व डेबिट कार्ड की डिटेल प्राप्त कर भी साइबर ठग खातों से रुपये उड़ा रहे हैं। उन्होंने सभी से अपील की है कि लोग झूठे प्रलोभन से बचें। इसके बावजूद साइबर क्राइम के शिकार होते हैं तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें बढ़ते साइबर ठगी के मामलों को देखते हुए पुलिस ने छात्र-छात्राओं को जागरूक कर रही है झूठे प्रलोभन एवं साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 की सहायता लेने की अपील की गई। तुम मौके पर छात्र-छात्राओं के साथ दीवानगंज स्कूल के शिक्षक निधि मैडम और राजेश कुशवाहा भी मौजूद रहे