भोपाल। मध्यप्रदेश के खण्डवा शहर में जन्मे व पले बढ़े नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा नई दिल्ली से 1995 के पासआउट बॉलीवुड के प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता निर्देशक आरिफ हमीद से भोपाल आगमन के दौरान उनके नए प्रोजेक्ट के सिलसिले में द नेशनल सिनेवर्कर्स यूनियन मध्यप्रदेश के पदाधिकारियों ने एक निजी होटल में सौजन्य भेट की।
सर्वप्रथम यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष आर के दादौरिया ने अपनी टीम के साथ आरिफ हमीद साहब का पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया।साथ ही उपस्थित सभी पदाधिकारियों का परिचय कराते हुए संगठन की गतिविधियों से अवगत कराया।डाइरेक्टर साहब ने अपने आगामी प्रोजेक्ट के विषय मे विस्तारपूर्वक बताया।अपने आगामी प्रोजेक्ट्स में NCWU MP के आर्टिस्टस को समुचित अवसर देने की बात कही।
उनकी मध्यप्रदेश के निमाड़ क्षेत्र में फिल्मांकित बहुप्रतीक्षित फीचर फिल्म “मेरे देस में” का प्रीमियर व रिलीज NCWU MP के साथ करने की बात कही।इस फ़िल्म में मध्यप्रदेश के लगभग 100 से ज्यादा कलाकारों ने काम किया है। जिसमे हमारे संगठन के वरिष्ठ सलाहकार नवरत्न सिंह ठाकुर प्रमुख हैं।अंत मे एक्ट्रेस डॉक्टर सुदीप्ता सक्सेना ने आभार व्यक्त किया।मीटिंग में उपस्थित पदाधिकारियों में प्रमुख रूप से संगठन मंत्री तारिक़ मिर्ज़ा ,उपाध्यक्ष गजानन्द भाटिया ,महासचिव मनीष श्रीवास्तव ,मीडिया प्रभारी एवम प्रांतीय सचिव सुनील सोन्हिया ,कोषाध्यक्ष एम एस तोमर , समाज सेवी व अभिनेत्री भाविका मोटवानी, भोपाल संभाग प्रमुख मुबीन अली ,फिल्मी विलेन शमीम खान ,फिल्मी विलेन बाबा भाई ,विशेष आमंत्रित सदस्य सुनील सक्सेना ,कॉर्डिनेटर विशाल प्रधान व जुनियर तोमर विशेष रूप से उपस्थित रहे।