Let’s travel together.

अज्ञात व्यक्ति की लाश,गर्दन के नीचे के हिस्से को गहराई तक काटा गया हे

0 371

मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 के दीवानगंज के पास स्थित गांव छोला रोड पर शुक्रवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से आसपास के ग्रामीण इलाको में दहशत फैल गई अज्ञात व्यक्ति को किसी ने धारदार हथियार से गर्दन पर वार किया है जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई देखने लग रहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी गर्दन के नीचे के हिस्से को गहराई तक काटा है खून भी आसपास फैला पड़ा हुआ था रोड पर खून के छीटें दिखाई दे रहे थे दीवानगंज पुलिस को सूचना दी गई घटनास्थल पर सलामतपुर थाना प्रभारी दिनेश रघुवंशी दीवानगंज चौकी प्रभारी बीरबल सिंह अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे मृत व्यक्ति के बाएं हाथ पर तीन स्टार ,लाल ,पीले, काला कलर का धागा बांधा हुआ है बाएं हाथ के ऊंगली में एक तार की लाल पत्थर की अंगूठी पहने हुए हैं दाएं हाथ में मां लिखा हुआ है मृत व्यक्ति अपने पैरो में लाल काले कलर की सैंडल , नीले कलर का जींस पहने एवं सफेद लाल नीली कलर लाइन वाली शर्ट , दोनों कानों में बालियां पहने हुए है आसपास के ग्रामीणों से अज्ञात व्यक्ति की पहचान कराने की पुलिस् ने कोशिश की मगर मृत व्यक्ति को कोई भी पहचान नहीं कर पाया इसके बाद घटनास्थल पर एडिशनल एसपी एसडीओपी और मौके पर एफएसएल और डॉग एस्कॉर्ट की टीम भी पहुंची मगर आसपास ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली जिससे मृत व्यक्ति की पहचान हो सके यह व्यक्ति कौन है कहां का है यहां कैसे आया इसकी जांच पड़ताल पुलिस कर रही है शव को सांची अस्पताल में पीएम करने के बाद दफनाया गया अज्ञात व्यक्ति की पहचान करने के लिए पुलिस कोशिश कर रही है पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दिए

ग्राम छोला रोड पर अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है उसको किसी ने धारदार हथियार से गला काटा है उसके पास ऐसा कौन सा दस्तावेज मौजूद नहीं था जिससे उसकी पहचान हो सके कि वह व्यक्ति कौन था और कहां का रहने वाला है बॉडी की स्थिति खराब हो जाने के कारण सांची हॉस्पिटल में पीएम के उपरांत उसको दफना दिया गया है मृत व्यक्ति जो पहने हुए था उसको जप्त कर लिया गया है मृत व्यक्ति कहां का रहने वाला है उसकी जानकारी जुटा जा रही है और जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है उसका कुछ ही दिनों में पता लगा लिया जाएगा
सलामतपुर थाना प्रभारी दिनेश रघुवंशी

सुबह 7:30 बजे फोन पर सूचना मिली थी की कोई अज्ञात व्यक्ति छोला रोड पर खून से सना पड़ा है घटनास्थल पर जाकर देखा तो मृत्यु व्यक्ति की गर्दन पर धारदार हथियार के निशान थे हमने तुरंत फोन लगाकर उच्च अधिकारियों को इस विषय में जानकारी दी थी घटनास्थल पर एडिशनल एसपी, एसडीओपी और थाना प्रभारी पहुंच गए थे

दीवानगंज चौकी प्रभारी बीरबल सिंह

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भारत का कौशल सदैव से सशक्त रहा है-कुलगुरू प्रो.डा.सुरेश कुमार जैन     |     बिना महात्म्य समझे फल प्राप्त नहीं होता-आचार्य विष्णु प्रशाद दीक्षित     |     रायसेन की रामलीला ::  राजा दशरथ और रानी केकई से आज्ञा लेकर वनवासी रूप धारण कर राम लखन सीता ने किया वन गमन     |     युवाओं में मौखिक स्वच्छता का महत्व और तंबाकू जागरूकता कार्यक्रम आयोजित     |     जॉन एवं रीजन चेयरपर्सन अधिकारिक यात्रा संपन्न     |     अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा ने प्रदेश एवं जिला में की कई नियुक्तियां     |     सांता क्लॉज की वेशभूषा में पहुंचे स्कूली बच्चे, चॉकलेट और उपहार बांटे गए     |     ट्रैफिक चेकिंग के दौरान यातायात पुलिसकर्मियों से युवक ने की गाली गलौज, सूबेदार ने लगाई युवक की पिटाई, वीडियो वायरल     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण     |     सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या एवं स्टॉफ पारिवारिक उत्सव का किया आयोजन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811