Let’s travel together.
Ad

राष्ट्रीय सेवा योजना का 55 वा स्थापना दिवस एवं अभिमुखीकरण कार्यक्रम सम्पन्न

0 104

भोपाल।राष्ट्रीय सेवा योजना का 55 वा स्थापना दिवस एवं अभिमुखीकरण के अवसर पर बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भेल भोपाल में आयोजित समारोह में मां सरस्वती जी एवं स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पित एवं दीप प्रज्वलित कर प्राचार्य डॉ. संजय जैन ने अपने उद्बोधन में बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना , देश सेवा के माध्यम से स्वयं के व्यक्तित्व का विकास की योजना है युवाओं को इसमें उत्साहपूर्वक सहभागिता करना चाहिए . बालिका इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर गीता चौहान द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर एवं नियमित गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर स्वयं सेवकों द्वारा चाणक्य की कूटनीति का नाटक का मंचन किया गया ।

नाटक में कोमल पवार,कनक राजवैध, सोहित मीना,मोहित मालवीय, ऋषिकेश उज्ज्वल इत्यादि ने भाग लिया। कार्यक्रम में दक्षिण भारत का नृत्य भरतनाट्यम भी किया गया, जिसमें मुस्कान हर्षन, दीक्षा उपाध्याय, रोशनी रजक, सोनम गुर्जर , तनु विश्वकर्मा ने सामूहिक नृत्य किया । श्रीया विश्वकर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना, तिरंगे के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।

कार्यक्रम में पूर्व दल नायक मनीष सोनकर ने भी प्रथम वर्ष के स्वयं सेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़कर किस प्रकार संगठित होकर कार्य करना चाहिए यह बताया।

कार्यक्रम का आभार पुरूष इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. समता जैन ने दिया। कार्यक्रम का संचालन दल नायक आयुष सक्सेना औऱ महिला इकाई की दल नायिका श्रेया दास ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, स्वयं सेवकों ने बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

युवती ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त ,विगत वर्ष दसवीं के परीक्षा परिणाम को लेकर रहती थी परेशान     |     TODAY :: राशिफल शुक्रवार 22 नवम्बर 2024     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     धोलाघाट पुलिया का निर्माण प्रारंभ,15 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी हाईवे तक जाने की सुविधा     |     पुलिस ने टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहन चालकों की चेकिंग की,बनाए चालान     |     भारत तिब्बत समन्वयक संघ के पदाधिकारीयों ने सांसद को सोपा संसद प्रतिज्ञा स्मरण ज्ञापन     |     द इंटरनेशनल लायंस क्लब की पीस पोस्टर प्रतियोगिता मे विश्व भर के बच्चे दिखाएंगे अपनी आर्ट कला की प्रतिभा “पीस विदाउट लिमिट”     |     कर्ज चुकाने गांव के ही तीन लोगों ने की थी वृद्धा की हत्या     |     जीएमसी ऐनाटामी विभाग में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को कैडेवेरिक शपथ दिलाई     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811