रिपोर्ट-सुरेन्द्र राजपूत विदिशा
विदिशा।विदिशा के नटेरन से अब्दुल करीम नाम के शख्स को ATS ने गिरफ्तार किया है।अब्दुल करीम नामक यह गिरफ्तार शख्स आतंकियों को मध्यप्रदेश में लोगों से मिलवाने में मदद करता था।
अब्दुल करीम आतंकियो की मदद कर रहा था मध्यप्रदेश में आतंकी आए ही इसीलिए थे ।अब्दुल करीम की मदद से ही आतंकी मध्यप्रदेश में स्लीपर सेल का नेटवर्क बिछा रहे थे।एटीएस इस बात की भी जांच कर रही है कि कितने लोगों से संपर्क कर ब्रेनवाश किया।जमात ए मुझाहिद्दीन बांग्लादेश के आतंकी भोपाल से गिरफ्तार हुए थे।