रायसेन।भारतीय किसान संघ जिला रायसेन द्वारा भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री मिट्ठू लाल मीणा के नेतृत्व में 6 सूत्री मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम से जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में डिप्टी कलेक्टर अमृता गर्ग जी को सोपा ।
ज्ञापन मे मांग की गई हे कि सर्वप्रथम जिले भर में हो रही विद्युत की आवश्यकता बंद की जाए एवं विद्युत विभाग द्वारा 10 घंटे के स्थान पर जो 7 घंटे लाइट का शेड्यूल बना है उसको बंद कर पूर्वक किया जाए एवं घरेलू लाइट को सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक बंद कर कृषि लाइट को सिंचाई के लिए 18 घंटे किया जाए वर्ष 2020-21 की खरीफ एवं रवि क्षतिपूर्ति की बीमा राशि बीमा कंपनियों द्वारा किसानों के खातों में जो डाली है वह बहुत कम है एवं अधिकांश किसानों को
छोड़ा गया है इसकी जांच की जाए एवं छूते हुए किसानों को तुरंत बीमा का लाभ दिया जाए तथा वर्ष 2020-21 की मुआवजा की तीसरी किस्त 34 परसेंट राशि आज दिनांक तक नहीं डाली गई है उसको तुरंत डलवाया जाए एवं वर्तमान समय जिलेभर में सामान्य से भी बहुत कम बारिश हुई है जिससे जिस फैसले मुरझा गई है और सूखे जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं संपूर्ण जिले को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए मुख्यमंत्री कृषि पंप ट्रांसफार्मर अनुदान योजना को तुरंत लागू किया जाए तथा वर्ष 2018 में सरकार द्वारा सोयाबीन फसल पर ₹500 प्रति क्विंटल भावांतर राशि जिन किसानों मंदिरों में अपना सोयाबीन करवाया था उनको आज दिनांक तक नहीं दी गई है वह भी यथाशीघ्र दी जाए।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से भारतीय किसान संघ जिला मंत्री मिट्ठू लाल मीणा जिला सदस्य चरण सिंह धाकड़ जिला सदस्य बृजेंद्र बघेल ब्लॉक अध्यक्ष गैरतगंज मोर सिंह कुशवाहा ब्लॉक अध्यक्ष रायसेन डेलन सिंह लोधी ब्लॉक अध्यक्ष गैरतगंज विजय सिंह दांगी पवन कुशवाहा संतोष राय तुलाराम लोधी भगवान सिंह मीणा हर प्रसाद राय अनिल राय परशुराम मीणा लीलाधर प्रेम सिंह शर्मा आदि दर्जनों किसान एकत्रित हुए