बारिश न होने से किसानों की सूख रही फसलों पर इन्द्रदेव को आया तरस,शुरू हुई बारिश किसानों के खिले चेहरे
देवेंद्र तिवारी सांची रायसेन
बारिश न होने से किसानों की फसलें सूखने की कगार पर पहुंच गई तथा फसलों में इल्लियों का भी प्रकोप बढ़ गया जिससे किसानों को चिंता सताने लगी।
काफी दिनों से बरसात थम गई जिससे गर्मी का तापमान भी बढ़ गया साथ ही मानसून के भरोसे रहने वाले किसानों को भी अपनी बोई गई फसल मिलने की उम्मीद टूट गई जिससे किसानों के ऊपर कर्ज बढ़ने की भी संभावना बढ़ गई साथ ही किसानों की फसलें सूखने की कगार पर पहुंच गई इतना ही नहीं जो बाकी कसर रही सोयाबीन की फसलों पर इल्लियों का प्रकोप बढ़ गया बरसात न होने से किसानों को फ़सल में इल्लियों को मारने की दवा भी नहीं डल पा रही इससे किसानों को अपनी फसलों का बड़ा नुक्सान पहुंचने की संभावना भी बढ़ गई है आज दोपहर बाद नगर में झमाझम बारिश हुई इससे किसानों के चेहरे खिल उठे । तथा किसान भगवान से प्रार्थना करने लगे भरपूर बारिश हो जाये जिससे फसलें बच जाए।