Let’s travel together.

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने 19 टिकट मांग कर मुश्किल में डाला भाजपा को

0 240

 

देवेंद्र तिवारी
भोपाल। विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे भाजपा के नेता कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पार्टी छोड़ कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं अब भाजपा मे बगावत थमने का नाम नहीं ले रही है अब पूर्व मुख्यमंत्री तथा भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने भी पार्टी से 19 टिकट की मांग कर मुश्किल में डाल दिया है।
जानकारी के अनुसार आनेवाले विधानसभा चुनाव में भाजपा से नाराज़ चल रहे नेता कार्यकर्ता इन दिनों बडी संख्या में पार्टी से अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए पार्टी छोड़ कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं पार्टी इन असन्तुष्ट नेताओं को मनाने में विफल दिखाई दे रही है जिससे पार्टी में चिंता बढ़ती जा रही है अब भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवारों की सूची पार्टी को थमा दी है तथा पूर्व मुख्यमंत्री ने पार्टी से 19 टिकट की मांग करते हुए पार्टी के सामने मुश्किल और बढ़ा दी है बताया जाता है पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने 19 समर्थकों को पार्टी से चुनाव लडने टिकट की मांग कर डाली । तथा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को पत्र लिखकर अपने समर्थकों को टिकट देने की मांग कर दी है उमा भारती ने अपने पत्र में कहा है कि अभी अगली सूची में और नाम शामिल करने की सूची भेजी जाएगी इससे पार्टी में खलबली मच गई है हाल में जो नाम सूची में दिये गये है उनमें मुख्य रूप से सीहोर विधानसभा से गौरव सन्नी महाजन सागर देवरी से दीवान अर्जुन सिंह छतरपुर विजागर या राजनगर से बाला पटेल निवाड़ी से अखिलेश अयाची पोहरी से नरेन्द्र विरथरे भोपाल दक्षिण-पश्चिम से शैलेन्द्र शर्मा सिलवानी से ठा भगवान सिंह लोधी खरगोन कसराबद से शैलेन्द्र पाटीदार बहोरी बद से राकेश पटेल जबलपुर उ, मध्य से शरद अग्रवाल भिंड मेहगांव से देवेन्द्र सिंह नरवरिया सतना से श्रीमती ममता पांडे इछावर से डा अजय सिंह पटेल सांची से मुदित शैजवार गंज बासौदा से हरिसिंह कक्का जी लहार से रसालसिंह उज्जैन बड़नगर से संजय पटेल बैतूल से योगी खण्डेलवाल डिण्डोरी से दूलीचंद उरैती को पार्टी से टिकट देने की मांग कर पार्टी में हलचल बढा दी है । वैसे पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री रह चुकी है तथा उनका प्रभाव प्रदेश के अनेक जिलों में है तथा पूर्व मंत्री एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ गौरीशंकर शैजवार उनके खास समर्थक माने जाते हैं तथा इनके पुत्र मुदित शैजवार के पार्टी ने पूर्व में टिकट दिया था तब कांग्रेस की ओर से चुनाव मैदान में डा प्रभूराम चौधरी ने श्री शैजवार को हरा दिया था इसके बाद कांग्रेस सरकार गिराकर ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में बग़ावत कर भाजपा में शामिल हो गए थे तब उपचुनाव में पार्टी ने डॉ चौधरी को पुनः टिकट दिया था तब वह कांग्रेस उम्मीदवार को प्रदेश भर में सर्वाधिक मतों से हराकर विजई हुए थे एवं इसके बाद शिवराज सिंह चौहान की सरकार में उन्हें स्वास्थ्य मंत्री पद से नवाजा गया था अब इस विधानसभा चुनाव में भी डा चौधरी भाजपा से सिंधिया समर्थकों में सबसे आगे माना जाता है तथा इस बार भी वह भाजपा से सांची विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार माने जा रहे हैं अब जब पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखकर अन्य सीटों के साथ ही सांची सीट से मुदित शैजवार को टिकट दिए जाने की मांग से हड़कंप मच गया है इतना ही नहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले की चार विधानसभा क्षेत्र से टिकट की मांग कर डाली ।तब कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा की गुटबाजी खुलकर सामने आने लगी है।जबकि कांग्रेस की ओर से अभी तक पार्टी ने किसी के नाम के पत्ते नहीं खोले हैं । इस स्थिति में यदि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती टिकट मांग को लेकर पार्टी से भिड जाती है तो पार्टी को बडा नुकसान उठाना पड़ सकता है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

आसमान से गिरा संदिग्ध यंत्र, मरखंडी गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया जब्त     |     तांबे के बर्तन में पानी पीने के सही तरीके से फ़ायदा हो, नुकसान नहीं जानें क्या है सही तरीका ?     |     जिला स्तरीय फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर एवं तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0के अंतर्गत का आयोजन      |     सांसद खेल महोत्सव समापन कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित     |     यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के निर्विरोध अध्यक्ष बने हेमंत उपाध्याय     |     प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान भोपाल में पाँच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ     |     राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811