Let’s travel together.

विधुत लाइन से तार चोरी करने बाले 4 आरोपी गिरफ्तार

0 103

चारो तार चोर भोपाल के है रहने बाले
बाड़ी पुलिस की बड़ी सफलता

रायसेन।पुलिस अधीक्षक रायसेन के निर्देशन में चोर / नकबजनों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिस थाना बाड़ी को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस थाना बाड़ी क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 15 फरवरी की रात मे नायरा पेट्रोल पम्प के अपोजीट साइड बकतरा रोड बाड़ी से चोरी हुए 33 के बी विधुत लाइन का तार लंबाई 6 स्पान करीब 1-1/2 किलो मीटर बिजली का तार कीमत करीब 50 हजार रुपये, जिसकी विधुत बिभाग द्वारा की गयी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 51/22 धारा 379 भा द वि पंजीवध किया गया था।

इसी प्रकार दिनांक 19 फरवरी की रात को ग्राम चंदवार – नानपोन के बीच चोरी हुए 11 के बी विधुत लाइन का तार लंबाई 12 स्पान करीब 3 किलो मीटर बिजली का तार कीमत करीब 60 हजार रुपये, जिसकी विधुत बिभाग द्वारा की गयी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 60/22 धारा 136/139 विधुत अधिनियम पंजीवध किया गया था। उपरोक्त अपराधों की विवेचना के दौरान पी एस टी एन डाटा, सी डी आर एनालिसिस तथा सी सी टी वी फुटेज खंगालने पर चोरों का पता लगाया और बाड़ी ही सूझ बूझ के साथ 1- साबिर पिता मुन्ने खान नि० टीला जमालपुरा भोपाल 2- आरिफ़ पिता असलम खान नि० ग्राम रुसल्ली भोपाल 3 शफ़ीक़ पिता सईद खान नि० गांधी नगर भोपाल 4- अनस पिता इकवाल खान नि० ग्राम रुसल्ली भोपाल को गिरफ्तार कर चोरी गया बिजली का तार बरामद किया है। साथ ही चोरी मे प्रयुक्त वाहन ट्रावेरा नंबर एम पी 04/ टी ए 1025 को आरोपी साबिर पिता मुन्ने खान नि० टीला जमालपुरा भोपाल से और तार काटने में प्रयुक्त कटर और रस्सी भी बरामद किए गए हैं। आरोपियों ने थाना बाड़ी के अपराधों के अलावा थाना सुल्तानपुर क्षेत्र मे भी तार चोरी का एक अपराध स्वीकार किया है। आरोपियों से पूछताछ मे अन्य तार चोरी की वारदातें भी खुल सकती हैं। अपराध की विवेचना और बरमदगी आदि कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक एस पी सक्सेना, उप नि० नवीन बिलबालिया, सउनि साहबलाल इरपाचे, सउनि विश्वनाथ सिंह ठाकुर, सउनि मोहनलाल यादव, प्र. आर. 485 विनय दुबे, प्र.आर. 615 लक्ष्मीप्रसाद मालवीय आदि की सरहानीय भूमिका रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

गांव गांव में अलग-अलग दिन किसान मशाल जलाकर  भाव को लेकर निकल रहे हैं जुलूस     |     मझौली में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने 10 करोड़ लागत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का किया भूमिपूजन     |     ऑपरेशन अभिमन्यु अंतर्गत निकाली रैली     |     आशापुरी ग्राम पंचायत का शमशान घाट बदहाल     |     दुर्गा उत्सव को दृष्टिगत रखते हुये थाना नटेरन पर ली गई दुर्गा जी की झाँकियों के समिति के सदस्यो की बैठक     |     जागरूकता अभियान ‘अभिमन्यु’ के तहत नटेरन पुलिस ने किया सीएम राइज स्कूल नटेरन में जागरूकता कार्यक्रम     |     नटेरन पुलिस ने की तार चोरो पर की कार्यवाही चोरी गया तार किया जप्त     |     रायसेन जिले के 157635 किसानों के बैंक खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 31 करोड़ 52 लाख रु से अधिक राशि अंतरित     |     पर्यावरण संरक्षण हेतु जन जागृति अभियान  “पॉलिथीन हटाओ, कपड़े का थैला लाओ” लायंस क्लब विदिशा की पहल     |     मंडीदीप पुलिस सख्त अंदाज में सुरक्षा और शांति के लिए सड़क पर  उतरी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811