भोपाल।रक्षाबंधन पर मोदी सरकार का नें बड़ा फैसला लिया हें। गेस के दाम घटने से घरेलू गैस उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली हें। एक लंबे अरसे के बाद इतने बड़े स्तर पर रेट कम हुए।कल तक घरेलू गैस सिलेंडर का दाम 1116 रुपए 50 पैसे था जोआज सुबह से कीमत 916 रुपए 50 पैसे लागू हुआ हें। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 203 रुपऐ की सब्सिडी पहले ही मिल रही थी ,अब उसे बढ़ाकर 403 रुपए कर दिया है।कुल मिलाकर ₹403 की सब्सिडी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के गैस कनेक्शन पर उपभोक्ताओं को मिलेगी।