सिलवानी रायसेन से देवेश पाण्डेय
सिलवानी विद्युत उपभोक्ताओं के लिए पुनः योजना लागू समाधान योजना की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2022 है ऐसे समक्ष उपभोक्ता जो समाधान योजना का लाभ लेना चाहते हैं वह अपने विद्युत बिल के साथ आधार व मोबाइल नंबर दर्ज करवा कर रजिस्ट्रेशन कराना होगा उक्त रजिस्ट्रेशन के पश्चात 1 माह के भीतर विद्युत उपभोक्ता को राशि का भुगतान करना आवश्यक होगा यहां यह बात भी ध्यान देने योग्य है कि विद्युत उपभोक्ता समाधान योजना का लाभ नहीं लेता है तो वह तो उपभोक्ता का माह अगस्त 2020 के संपूर्ण स्थगित राशि इन के आगामी माह के विद्युत देयक विलो में जुड़ जाएगी इस योजना में ध्यान देने योग्य बात यह है की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2022 है।
इसमें 40 परसेंट एवं ब्याज माफ होगा इसलिए इस योजना का लाभ जरूर उठाएं।