अनुराग शर्मा सीहोर
इन दिनों सावन मास का क्रम जारी है, क्षेत्र में पहली बार सावन सोमवार के पावन अवसर पर पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल के नेतृत्व में भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया जाएगा। करीब डेरीघाट से निकाली जाने वाली इस कावड यात्रा में डीजे और बैड बाजे के साथ करीब 12 किलोमीटर तक बोल-बम और भगवान शिव के जयकारे के साथ भक्ति का सैलाब निकाला जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि कावड यात्रा क्षेत्र के डेरीघाट से मरीमाता संग्रामपुर से सुबह आठ बजे निकाली जाएगी। वहीं शाम को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। भव्य कावड़ यात्रा सुबह निकाली जाएगी, इसके उपरांत भगवान शिव का अभिषेक और विशेष पूजन का आयोजन भी किया जाएगा। वहीं शाम चार बजे विश्राम के उपरांत भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। पूर्व विधायक श्री पटेल सहित अन्य ने क्षेत्रवासियों से भव्य कावड़ यात्रा के अलावा पार्थिव शिवलिंग सहित अन्य धार्मिक कार्यकर्मों में शामिल होने की अपील की है।