अभिषेक असाटी बक्स्वाहा
बक्सवाहा नगर में एक शाम शहीदों के नाम कैंडल मार्च युवा द्वारा निकाला गया।
जिसमें देश के वीर सपूतों को याद किया और वही शहीदों की कुर्बानी से आज हमारे भारत को आजादी मिली है शहीदों को याद करते हुए बक्सवाहा बस स्टैंड टीन सेट से पैदल चलकर शहीद स्तंभ कन्या हाई स्कूल तक शहीद स्तंभ के समक्ष सभी युवाओ ने कैंडल जलाकर वीर सपूतों को याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की देश की रक्षा करने वाले महान सपूत जो देश की रक्षा करते हुए आज अपने देश पर शहीद हुए आज हम सभी वीर सैनिकों की वजह से स्वतंत्र सांस ले पा रहे हैं।
आशिक मंसूरी ने अपने व्यक्तित्व में बताया कि इस आजादी के लिए हजारों मांओ ने अपने बेटों को खोया है हजारों पत्नियों ने अपने पतियों को खोया है हजारों बहनों ने अपने भाइयों को खोया है तब जाकर हमारे हिंदुस्तान को आजादी मिली है इसलिए हमें अपनी पीढ़ियों के लिए देश के प्रति समर्पित की भावना उत्पन्न करनी होगी और देश को एक नई दिशा की और ले जाना होगा तभी सही मायने में आजादी हमारे लिए रहेगी
अपनी नई पीढ़ी को देश के प्रति समर्पित भाईचारा एकता का पाठ पढ़ना बहुत जरूरी है
इस कैंडल मार्च कार्यक्रम में मौजूद रहे आशिक मंसूरी बकस्वाहा,इंजी उमेश वर्मा, भगवानदास आठया, कोमल लोधी, नरेंद्र जिमीदार, शुभम लोधी,मनीष लोधी अमर सोनी,गोविंद यादव,बृजेश बंसल,अंकित लोधी,शिवचरण अहिरवार,नरेंद्र यादव,इंजी,अंकित सैनी,भैयालाल आठया,गोविंद साहू,बबलू अहिरवार,नर्रू बरार, राज्जन बंसल, कैलाश बंशल,मोनू बंशल,आशीष बंशल,आदि युवा रहे मौजूद