Let’s travel together.
Ad

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 38 किलो गांजा के साथ 4 आरोपी को किया गिरफ्तार

0 50

 

विदिशा। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 38 किलो गांजा के साथ 4 आरोपी को  गिरफ्तार किया हें।

विदिशा पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला  के निर्देशन एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश तिवारी के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस विदिशा की टीम को 38 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ 4 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है ।
जानकारी के अनुसार  दिनांक 12-13 अगस्त  की दरम्यानी रात को मुखबिर सूचना से जानकारी प्राप्त हुई कि सांची उदयगिरी बायपास से बासोदा तरफ 2 फोर व्हीलर कार से कुछ लोग अधिक मात्रा में गांजा लेकर जा रहे हैं सूचना की तस्दीक पर थाना कोतवाली प्रभारी आशुतोष सिंह द्वारा पुलिस टीम को रवाना किया गया मुखबिर बताए स्थान पर पहुंचे जो उदयगिरी पेट्रोल पंप से कुछ दूर आगे नाकाबंदी कर उक्त दोनों फोर व्हीलर कार को रोककर तलाशी ली गई जिसमे 38 किलो 200 ग्राम गांजा पाया गया जो विधिवत कार्रवाई कर आरोपी 1. सेवक पिता मदनलाल उम्र 38 साल निवासी संध्या रोड पिपरिया होशंगाबाद, 2. शैलेश पुरी गोस्वामी उर्फ पप्पू पिता शंकर पूरी उम्र 54 साल निवासी संध्या रोड थाना पिपरिया होशंगाबाद, 3. सेवक गुप्ता पिता राजेश गुप्ता उम्र 21 साल निवासी पेट्रोल टैंक के पास खरगोन थाना बरेली रायसेन, 4. अभिषेक राय पिता राजेश उर्फ कल्लू राय उम्र 31 साल निवासी खरगोन थाना बरेली जिला रायसेन, को थाने लेकर आए एवं प्रकरण दर्ज कर मामला विवेचना में लिया गया एवं आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया ।थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा बताया गया कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री दीपक शुक्ला जी के निर्देशानुसार क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ के कारोबारियों के विरुद्ध थाना स्तर पर कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।

इनकी रही विशेष भूमिका
थाना प्रभारी कोतवाली आशुतोष सिंह , एसआई लाल बहादुर सिंह, साइबर सेल उप निरीक्षक वीरेंद्र पाल,प्रधान आरक्षक साइबर सेल पवन जैन, प्रधान आरक्षक राकेश लोधी, प्रआर संजय दांगी, प्रआर हरवेन्द्र सिसोदिया, आरक्षक सचिन सोनी, आरक्षक आकाश राणा, आरक्षक अभिषेक बघेल, आरक्षक होम सिंह, आरक्षक गौरव तिवारी, आरक्षक सतेंद्र रावत , गोलू रघुवंशी का विशेष योगदान रहा |

अपराध क्रमांक:- 479/23
धारा- 8, 20 स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 ( एनडीपीएस एक्ट ) ।

नाम आरोप
1. भूपेंद्र सेवक पिता मदनलाल उम्र 38 साल निवासी संध्या रोड पिपरिया होशंगाबाद,
2. शैलेश पुरी गोस्वामी उर्फ पप्पू पिता शंकर पूरी उम्र 54 साल निवासी संध्या रोड थाना पिपरिया होशंगाबाद,
3. सेवक गुप्ता पिता राजेश गुप्ता उम्र 21 साल निवासी पेट्रोल टैंक के पास खरगोन थाना बरेली रायसेन,
4. अभिषेक राय पिता राजेश उर्फ कल्लू राय उम्र 31 साल निवासी खरगोन थाना बरेली जिला रायसेन, ।

जप्ती माल:- 38 किलो 200 ग्राम गांजा, एक लाल कलर की मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार, एक सफेद रंग की मारुति स्विफ्ट कार कुल कीमती करीब 15,00,000 रुपए ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बुधनी उपचुनाव:: मतगणना कल, आज ही शहर में आए बुदनी से बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ता     |     देश में ‘सनातन धर्म बोर्ड’ अभियान और कुछ सवाल…अजय बोकिल     |     पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने की पोहरी में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक खोले जाने की मांग     |     बाल दिवस के अवसर पर समाज के बाल गोपालों की चिड़िया घर की सैर सम्पन्न     |     जीएमसी ऐनाटामी विभाग में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को कैडेवेरिक शपथ दिलाई     |     युवती ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त ,विगत वर्ष दसवीं के परीक्षा परिणाम को लेकर रहती थी परेशान     |     TODAY :: राशिफल शुक्रवार 22 नवम्बर 2024     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     सांची को विदिशा मे शामिल करने को लेकर उठने लगे विरोध के स्वर,हो सकता है बडा आंदोलन,सभी राजनीतिक दल आये एक मंच पर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811