‘वो फिरोज खान और फरदीन के साथ…’, PAK पत्रकार ने सेलीना जेटली पर की भद्दी टिप्पणी…एक्ट्रेस ने लिया एक्शन
अभिनेत्री-मॉडल सेलीना जेटली ने कहा कि उन्हें परेशान करने वाले पाकिस्तान के एक पत्रकार के खिलाफ दी गई शिकायत पर विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान उच्चायोग से बात की है। जेटली ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) को शिकायत भेजी थी, जिसने यह शिकायत विदेश मंत्रालय को भेज दी थी। अभिनेत्री ने पहले कहा था कि पाकिस्तान के एक पत्रकार ने कुछ महीने पहले उन्हें परेशान किया था।
जेटली ने ट्वीट किया, “अपराधी सोशल मीडिया पर अपनी लोकेशन में लगातार बदलाव करता रहता है, लेकिन वह पाकिस्तान में छिपा है, जिसके परिणामस्वरूप मेरे लिए कानूनी सहारा लेना संभव नहीं था, और वह सीमा पार से मेरे चरित्र व शील पर हमला करता रहा।” यहां तक कि पत्रकार ने सेलिना पर आरोप भी लगाए कि वो फरदीन खान और उनके पिता फिरोज खान के साथ सोई थी। सेलिना ने ट्विटर पर एक लंबे नोट में यह खबर शेयर की और उस लेटर की एक तस्वीर भी पोस्ट की, जो विदेश मंत्रालय ने राष्ट्रीय महिला आयोग को भेजी है। अभिनेत्री ने लिखा कि मैंने इस मामले को भारत में राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने रखा।
महिला आयोग ने मेरी शिकायत का संज्ञान लिया और मामले में आवश्यक कार्रवाई शुरू करने के लिए विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा। पूर्व मिस इंडिया ने 18 जुलाई के विदेश मंत्रालय के पत्र की प्रति भी शेयर की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग को विदेश मंत्रालय की तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने मामले पर दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग से बात कर तत्काल जांच व कार्रवाई की मांग की है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.