(सुनील सोन्हिया की रिपोर्ट)
भोपाल।मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना के तहत सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में हितग्राहियों को वाहन हेतु सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से टाई अप किया गया है।

ईसी तारतम्य में नगरीय प्रशासन मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना के अंतर्गत हनौता पर्यटन क्षेत्र खुरई जिला सागर में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के 9 युवाओं को खाद्य सामग्रियाँ राशन की दुकानों तक पहुंचाने हेतु वाहन की चाबी सौंपी
इस योजना की सफलता में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिसने इन वाहनों को क्रय करने हेतु यथासमय ऋण उपलब्ध करवाया।
इस योजना से लाभान्वित युवाओं ने राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ नगरीय प्रशासन मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का धन्यवाद किया।