देवेश पाण्डेय
भोपाल। रायसेन के खमरिया ग्राम में दो समुदायों के संघर्ष में गोलियां चलने से एक की मौत हो गई थी लगभग तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे जिनका उपचार भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल में चल रहा है घायलों से मिलने राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष प्रियंक कानूनगों पहुँचे घायलो के इलाज के विषय में डॉक्टरों से चर्चा करते हुए घायलों से स्वास्थ्य के हालचाल जाना।
रायसेन के सिलवानी तहसील के ग्राम खमरिया में दो समुदायों के बीच हुए संघर्ष में गोलियां चलने से लगभग 3 दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे जिनमें एक की मौत भी हो गई थी घटना की जानकारी लगते ही पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है और कार्यवाही की जा रही है वहीं घायलों में 2 बच्चे भी शामिल हैं जिनसे मिलने के लिए राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष प्रियंक कानूनगों भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल पहुँचे और घायलों के स्वस्थ का हाल-चाल जानते हुए बेहतर से बेहतर इलाज कराने की बात की वही डॉक्टरों से भी घायलों के स्वस्थ के बारे में जानकारी ली।