सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
रविवार सुबह चार बजे से सांची जनपद के कई गांवों में लगभग आधे घंटे तक जमकर ओलावृष्टि हुई। सूचना मिलते ही नुकसान का आंकलन करने सांची नायब तहसीलदार नियति साहू अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गईं। और उन्होंने कहा है कि हम किसानों के नुकसान का सर्वे करा रहे हैं। सर्वे के बाद जो भी नुकसान हुआ होगा उसका मुआवजा दिया जाएगा।
जानकारी अनुसार तिजालपुर गांव के किसान गौतम यादव, रंजीत यादव, सुरकेश यादव, रमेश यादव, बंसीलाल यादव, ओमकार यादव, कोमल विशवकर्मा, निरंजन सिंह, आशार सिंह, हुकम सिंह, लक्ष्मण सिंह, जवाहर सिंह, राकेश, रूप सिंह, गोलू यादव और बरौला गांव के किसान करीम मंसूरी ने बताया कि रविवार सुबह चार बजे से लगभग आधे घंटे तक तिजालपुर, बरौला, बराईखास, बारला गांव क्षेत्र में जमकर हुई ओलावृष्टि ने तबाही मचाई है। ओलावृष्टि से क्षेत्र की लगभग सात सो एकड़ गेंहू फसल प्रभावित होकर आड़ी हो गई है। वहीं दर्जनों पक्षीयों के मरने के साथ ही सब्ज़ी की फसलों को भी नुकसान हुआ है।