गिरजेश प्रताप सिंह राजपूत ने जल चढ़ाकर की पूजा अर्चना
देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण सोमवार के अवसर पर कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया है।
सोमवार को ब्रह्म मुहूर्त में बोरास के पावन तट पर मां नर्मदा जी की पूजा अर्चना के पश्चात प्रारंभ हुई जो उदयपुरा, बिजनहाई , चन्दनपिपरिया, धनगंवा, पठापोड़ी, चिचौली, बेगवा से होते हुए नगर में प्रवेश किया। कांवड यात्रा का नगर में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। यात्रा में डीजे की धुन पर शिव भक्त थिरकते और जयकारे लगाते चल रहे थे।
नगर के बजरंग चौराहा, गांधी चबूतरा, पुराना बस स्टैंड, शिवाजी नगर से होते हुए श्री जानकी रमणधाम काठिया मंदिर पहुंची। जहां कावड़ियो ने एव विधायक पुत्र ठाकुर गिरजेश प्रताप सिंह राजपूत ने भगवान भोलेनाथ का नर्मदा जल से अभिषेक, पूजन और आरती की गई एवं अंत में प्रसाद वितरण किया।
काबड़ यात्रा के संयोजक,ठाकुर गिरजेश प्रताप सिंह राजपूत,प्रियांश सिंह राजपूत सहित बड़ी संख्या में शिव भक्त कावड़ यात्रा में सम्मिलित हुए।।