हैलो जिंदगी’’ के दौरान अवैध रूप से शराब का परिवहन करते 01 अंतर्राज्यीय सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से अवैध रूप से रखा चाकू भी किया गया जप्त
सुरेन्द्र जैन धरसीवा रायपुर
रायपुर जिल पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध जारी हैलो जिंदगी अभियान के तहत धरसीवा पुलिस ने एक अंतरराज्यीय अवैध शराब तस्कर सहित दो लोगो को गिरफ्तार किया है इनमे से एक के पास से धारदार चाकू भी बरामद किया गया है।
जानकारी के मुताबिक 24 जुलाई सोमबार को पुलिस को सूचना मिली कि दोपहिया वाहन सवार दो व्यक्ति शराब तस्करी कर रहे है तथा सी.एच.सी. हॉस्पिटल धरसींवा की ओर से आ रहे है वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व टीआई शिवेंद्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में पुलिस टीम मुखबीर द्वारा बताए अनुसार पतासाजी करना की तो ग्रामीण बैंक के समीप दोपहिया सवार व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम मोह. इकरार एवं समीर खान होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखे थैले की तलाशी लेने पर थैले में देशी शराब रखा होना पाया गया तथा दोनो व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके पास 01 नग धारदार चाकू भी मिला पुलिस ने शराब रखने व परिवहन करने तथा चाकू रखने के संबंध में दोनों आरोपियों से वैध दस्तावेज की मांग करने पर उनके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके *कब्जे से अवैध रूप से रखे 55 पौवा देशी शराब तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त 01 नग दोपहिया वाहन सीजी/10/बीडी/8657 जुमला कीमती लगभग 46,000/- रूपये तथा 01 नग धारदार चाकू जप्त* कर आरोपियों के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 355/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट एवं 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
- *गिरफ्तार आरोपी-*
- *01. मोह. इकरार पिता मोह. बाबू खान उम्र 23 साल निवासी अब्दुल्लागंज अर्जुन नगर वार्ड क्र 12 कक्का ढाबा दाल मिल रोड के पास थाना अब्दुल्ला गंज जिला रायसेन म.प्र.।*
*02. समीर खान पिता तारीक खान उम्र 19 साल निवासी चोरभठ्ठी बिजली ऑफिस के बगल थाना सकरी जिला बिलासपुर छ.ग.।*