इंदौर इंदौर में सड़क हादसे में युवती की मौत हो गई। वह पालमपुर में लैब में शोध कर रही थी। बेकाबू ट्रक ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। एक पहिया शरीर के ऊपर से निकल गया। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया है।
घटना सुखलिया स्थित बापट चौराहा टेंपो स्टैंड की है। स्कीम-54 निवासी 30 वर्षीय अश्लेषा तानसेन होलकर एमआर-10 से घर की तरफ जा रही थी। पीछे से आ रहे ट्रक ने अश्लेषा के स्कूटर को टक्कर मार दी। अश्लेषा के गिरने के बाद भी ट्रक रुका नहीं और कुचलता हुआ आगे निकल गया। स्वजन के मुताबिक, अश्लेषा पालमपुर (हिमाचल प्रदेश) में लैब में शौध करती थी।
डीएवीवी में इंटरव्यू देने आई थी इंदौर
दो दिन बाद उसका देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में लाइफ साइंस विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए इंटरव्यू होना था। अश्लेषा इंटरव्यू के लिए इंदौर आई थी। रविवार सुबह वह श्रीराम एन्क्लेव में रहने वाले भाई रोहन के पास जरूरी दस्तावेज लेने गई थी। लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गई। राहगीरों ने उसके फोन से भाई को कॉल कर मौके पर बुलाया। उसे नजदीकी अस्पताल ले गए, लेकिन डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.