बरेली रायसेन से यशवन्त सराठे
सेज ग्रुप भोपाल का सेमिनार स्थानीय गैलेक्सी होटल बरेली में शनिवार को पूर्व विधायक रामकिशन पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। ग्रुप के एम डी सर्वेश शुक्ला ने सेज ग्रुप की उपलब्धियों के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि सेज ग्रुप भोपाल में देशवासियों को 350 वेड का मल्टी स्पेशियलिटी हास्पिटल की सुविधा दे रहा है जिसमें देश की सबसे एडवांस एम आर आई और सिटी स्कैन मशीन है। यह शहर का वर्ल्ड क्लास हास्पिटल है।इसके अलावा पैथोलॉजी की सुविधाएं हैं। 30से अधिक हेल्थकेयर सुविधाएं और 100सेअधिक क्रिटिकल केयर वेड 9 अत्याधुनिक आपरेशन थियेटर वनाया गये है।हर प्रकार के गंभीर रोगियों का इलाज संभव है। इसके साथ ही स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री रेडी वना रहे सेज युनिवर्सिटी ने प्रेक्टिकल ,रेडी लर्निंग व एक्सपोजर के लिए कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के शिक्षण व प्रशिक्षण संस्थानों से अनुवन्ध किया है। इसके अलावा सेज ग्रुप सभी प्रकार के सर्वसुविधायुक्त मकान का छोटे शहरों की रियल स्टेट में काम चल रहा है। अन्य शहरों में भी प्रापर्टी बुक की जा रही है।इस सेमीनार में नगर के गणमान्य जन एवं स्कूली विद्यार्थियों पत्रकारों को सेज ग्रुप के द्वारा किये जा रहे कार्य वतआयए गये ।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861