Let’s travel together.

गाड़ी चोरी करने वाले आरोपी को 06 माह का सश्रम कारावास से दण्डित किया

0 131

रायसेन। न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, तहसील उदयपुरा जिला रायसेन द्वारा आरोपी अनिल पिता गरीबदास उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम खैरी थाना सिलवानी जिला रायसेन म.प्र. को धारा 379 भादवि में 06 माह का साधारण कारावास दण्डित किया गया।

इस मामले में शासन की ओर से श्री राजेन्द्र वर्मा, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी, तहसील उदयपुरा, जिला रायसेन ने पैरवी की।

अभियोगी द्वारा आरक्षी केन्द्र उदयपुरा में इस आशय की रिपोर्ट लेखबद्ध करायी कि उसने सन 2015 में एक टीव्हीएस कंपनी की काले रंग की स्टाटर सिटी प्लस मोटरसाइकिल खरीदी थी, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 38 एमजी 7033 है, अभियोगी ने अपनी मोटरसाइकिल दिनांक 17.12.2022 को रात करीब 11 बजे उसके घर के सामने रोड पर बिना लाक लगाए खडी कर दी थी, सुबह 3 बजे उठकर देखा तो मोटरसाइकिल नहीं मिली। उसने आसपास मोहल्ले में उक्त मोटरसाइकिल तलाश पतारसी किया, किन्तु पता नहीं चल सका। अभियोगी की उक्त रिपोर्ट पर से आरक्षी केन्द्र उदयपुरा द्वारा अभियुक्त के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया विचारण उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया विचारण उपरांत माननीय न्यायालय द्वारा अभियोजन की समस्त दलीलों एवं साक्ष्योंय को सुनते हुए आरोपी को धारा 379 भादवि दोषी पाते हुए 06 माह का साधारण कारावास दण्डित किया गया।

न्यूज़सोर्स-श्रीमती शारदा शाक्य मीडिया प्रभारी
जिला रायसेन मप्र

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज और सेकेंडरी स्कूल सलामतपुर में कैरियर गाइडेंस सेशन परामर्श सत्र का आयोजन      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित     |     संभाग स्तरीय माध्यमिक शाला मुड़िया खेड़ा की छात्रा इकरा ने किया द्वितीय स्थान प्राप्त      |     बिना हेलमेट बाइक चला रहे भाजपा विधायक के भाई को पुलिस ने रोका, हुई तीखी नोकझोंक, वीडियो वायरल     |     लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारने वाले आरोपी को 2 वर्ष की सजा व एक हजार रूपये का जुर्माना     |     सगठन व सेवा के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विशाल हिंदू सम्मेलन जुलूस के साथ संपन्न     |     29 वी मां माही पंचकोशी पदयात्रा प्रारम्भ     |     गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811