Let’s travel together.

होली पर बन रहे ये तीन राजयोग

0 508

18 मार्च, 2022 हिंदी कैलेंडर के अनुसार नए माह की शुरुआत हो रही है. और चैत्र माह  के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को होली का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन सभी लोग एक दूसरे को गले लगाकर रंग और गुलाल लगाते हैं. इस बार होली 18 मार्च के दिन मनाई जाएगी.ज्योतिषीयों के अनुसार होली पर सूर्य और चंद्रमा के एक दूसरे के केंद्र में होने से गजकेसरी योग बना रहे हैं. वहीं, इस बार केदार योग और वरिष्ठ योग भी बन रहा है.

होली पर बन रहे ये 3 शुभ योग कुछ राशि के जातकों के लिए खास रहने वाली है. आइए जानते हैं होली के दिन ये तीन योग किन राशि के जातकों के लिए शुभ साबित होने वाले हैं.

मेष मेष राशि के लिए ये योग शुभ साबित होने वाले हैं. इस अवधि में भाग्य बली रहेगा और कार्यक्षेत्र में उन्नति की संभावना बढ़ेगी. जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर बनेंगे. वहीं, पिता को समस्या हो सकती है.

वृषभ  वृषभ राशि के जातकों को अपने स्वास्थ्य को लेकर विशेष सावधानी की जरूरत है.बाहर खाना खाते समय थोड़ी सावधानी बरतें. पुराने निवेश का लाभ मिल सकता है. वहीं, जीवनसाथी के लिए ये योग खास रहने वाला है.

मिथुन  अविवाहिता के लिए ये अवधि शुभ रह सकती है. विवाह की बात चल सकती है या किसी को प्रपोज करने के लिए उत्तम योग है. वहीं, विवाहिता जीवनसाथी से बहस करने से बचें. मां का स्वास्थ्य खराब हो सकता है. वहीं इस योग के प्रभाव से कार्यक्षेत्र में विशेष सम्मान मिलेगा.

कर्क  कर्क राशि के जातकों को भाई-बहन से लाभ प्राप्त होगा, इससे मन प्रसन्न रहेगा. छोटी यात्रा के योग बन सकते हैं. निवेश के लिए ये उत्तम समय है.

सिंह सिंह राशि वालों को इससे समाज में प्रतिष्ठा मिलेगी. वहीं, किसी पुराने निवेश से लाभ हो सकता है. इसके अलावा, ससुराल की तरफ से कोई शुभ समाचार मिल सकता है. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा लेकिन फिर भी खान-पान का ध्यान रखें.

कन्या  पुराने शत्रु नुकसान पहुंचाने का प्रयत्न करेंगे. गुस्से पर काबू रखें. अन्यथा समस्या बढ़ सकती है. संतान के लिए भी यह योग शुभ नहीं है, किसी यात्रा से बचें.

तुला तुला राशि के जातकों के लिए ये समय थोड़ा कठिनाइयों से भरा हुआ रह सकता है. जीवनसाथी के साथ तनावपूर्ण स्थिति बन सकती है. वहीं, संतान के लिए यह योग शुभ होगा. किसी करीबी से विशेष धन-लाभ हो सकता है.

वृश्चिक  योग के प्रभाव से कार्यक्षेत्र में शत्रु ज्यादा सक्रिय होते दिखाई देखें. मां से विशेष लाभ हो सकता है. परिवार में शुभ समाचार मिलने से प्रसन्नता का माहौल बन सकता है.

धनु  खान-पान के कारण स्वास्थ्य खराब हो सकता है. पिता से उपहार मिलने की आशंका है. इस योग में लिया गया निर्णय भविष्य में देगा.

मकर रक्तचाप अधिक रहेगा और हृदय संबंधी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. प्रेम संबंध और अधिक प्रगाढ़ होंगे. यात्रा करते हुए सावधान रहें दुर्घटना की संभावना है.

कुम्भ  इस दिन घर पर ही रहकर अपने परिवार के साथ समय व्यतीत करेंगे. विरासत में सम्पत्ति मिलने की विशेष सम्भावना है. पुराने झगडे़ खत्म होंगे और परिवार में प्रतिष्ठा बढ़ेगी.

मीन- सरकार या सरकारी व्यक्ति से लाभ हो सकता है. इन योगो के प्रभाव में किसी पुरानी बीमारी से मु्क्ति मिलेगी. कोई शुभ समाचार मिल सकता है. माता के स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहें.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

घोड़ा पछाड़ पुल पर लगी रेलिंग जगह-जगह हुई क्षतिग्रस्त किसी दिन हो सकता है बड़ा हादसा     |     राइट क्लिक ‘-भाजपा का नया गढ़ हरियाणा और कश्मीर में लोकतंत्र की सुखद वापसी-अजय बोकिल     |     शरदीय नवरात्रि सातवां दिन ::  मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा     |     TODAY :: राशिफल बुधवार 09 अक्टूबर 2024     |     ज़िंदगी की किताब लेकर आए हरीश पाठक-राजेश बादल     |     किसानों ने जिला मुख्यालय पर निकाली विशाल ट्रेक्टर रेली,फसलो का सही दाम मिले इसे लेकर कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम दिया ज्ञापन     |     प्रधानमंत्री जनमन अभियान में लापरवाही और अनुपस्थित रहने पर दो एएनएम और वार्ड वाय निलंबित     |     शिशुओं को कृत्रिम सांस देने की विधि विषय पर मेडिकल कॉलेज में वर्कशॉप आयोजित     |     रेलवे लाइन पार करते समय अज्ञात महिला ट्रेन के इंजन से टकराकर महिला की मौत     |     9 महीने बाद बुदनी में उतरा सीएम का उडऩ खटोला- बुदनी विधानसभा के गांव-नगर में बने हेलीपेड हुए बेकाम     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811