रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन
औद्योगिक नगर में सकल जैन समाज द्वारा विगत दिनों कर्नाटक के बेलगावी जिले से एक जैन आचार्य की नृशंस हत्या में दुख व रोष व्याप्त किया है। समाज द्वारा नेमीनाथ दिगम्बर जैन मदिंर कमेटी अध्यक्ष विमल जैन राजदीप, मुनि सेवा समिति अध्यक्ष विनोद जैन व सती मैना सुन्दरी महिला मण्डल अध्यक्ष विभा जैन के नेतृत्व में नगर में बुधवार को सकल जैन समाज द्वारा भी विरोध स्वरूप पटेल नगर जैन मंदिर से मौन पैदल मार्च निकालकर मण्डीदीप थाने पहुंचकर थाना प्रभारी तेजपाल सिंह बघेल को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौपा गया। समाज केे विमल जैन राजदीप ने बताया कि आये दिन उनके तीर्थों, मंदिरों व संतों पर कुठाराघात हो रहा है। जिसे लेकर भारत के संविधान में निहित अल्पसंख्यक अधिकारों की रक्षा नहीं होने की दशा में अहिंसक अल्पसंख्यक जैन समाज द्वारा देशभर में अहिंसक आंदोलन करने की चेतावनी दी जा रही है।हाल ही में नंदी पर्वत जैन तीर्थ पर विराजमान जैन आचार्य परम पूज्य कामकुमार नंदी मुनिराज की 5 जुलाई 2023 को हुई निर्मम हत्या से सम्पूर्ण भारत ही नहीं विश्व के जैन समाज मेें दुख व रोष व्याप्त किया है। हम प्रषासन से मांग करते है कि निर्मम हत्या का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए,.जैन ट्रस्ट द्वारा आरोपियों को 6 लाख रुपये उधार देने के स्थान पर जैन मुनि द्वारा रुपये उधार देने की गलत व भ्रामक समाचारों का खंडन हो, कर्नाटक समेत देशभर में सरकार द्वारा जैन संतों की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतेजाम किये जायें। जैन साधु-साध्वियों की पदयात्रा (विहार) के दौरान राजकीय अतिथि की तरह पुलिस सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। हाल ही में कर्नाटक सरकार द्वारा बनाये गए जैन आयोग की तर्ज पर जैन धर्म, तीर्थ व संतो की सुरक्षा हेतु जैन आयोग अथवा जैन संरक्षण बोर्ड की स्थापना करने समेत अल्पसंख्यक जैन समुदाय के साथ न्याय करने वाली कई मांगे की गई हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जैन समुदाय के लोग मौजूद रहे।