बाबू राव का कैरेक्टर स्टेज पर अभिनीत करके दिल को बड़ा सुकून मिलता है -सौरभ शांडिल्य हास्य कलाकार,अभिनेता, एंकर
प्रतिभा सोन्हिया द्वारा लिया गया साक्षात्कार
जैसे की हम सभी जानते है सबके पास अपना कोई ना कोई हुनर होता है, वैसे ही मनोरंजन के क्षेत्र में सबको हंसाना अपने आप ही में काबिले तारीफ होता है| ऐसे ही शहर गुलाबी शहर जयपुर के एक हास्य कलाकार, एंकर अभिनेता सौरभ शांडिल्य हैं जिन्होने अपनी आवाज और ऐक्टिंग के टैलेंट पर अपनी अलग पहचान बनाई है।

सौरभ शांडिल्य को बाबू राव के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि फिल्म हेरा फेरी का बाबू राव का कॉमेडी कैरेक्टर को जितने अच्छे तरह से फिल्म अभिनेता परेश रावल ने निभाया उसकी हुबुहु कॉपी सौरभ स्टेज पर परफॉर्म करते हैं तो लोगो को लगता है कि वो हेरा फेरी फिल्म फिर से देख रहे हैं।

सौरभ ने बातचीत के दौरान बताया कि इनको अपने इस टैलेंट के बारे में बचपन से ही पता था था बचपन से ही इन्हे सबकी नकल करने में मज़ा आता था और सबको हंसाना बहुत पसंद था इसीलिए एक बार ग्यारहवी कक्षा में प्रिंसिपल की नकल करते हुए पकड़े गए थे, तब प्रिंसिपल सर ने डांट ना पड़कर उनकी इस कला को समझते हुए उनकी प्रशंसा की गई फिर इसी दौरान उन्हे प्रिंसिपल सर ने बताया की कॉमेडियन जावेद जाफ़री भी इसी तरह सबकी नकल उतारते थे तब जाकर सौरभ ने जाना की यह भी एक हुनरमंद चीज़ है और इसमें करिअर बनाया जा सकता है साथ ही साथ उनके दोस्तों ने उन्हे खूब प्रेरित किया और राय दी की तुम्हें अपनी इस कला को ही अपना प्रोफेशन चुन लेना चाहिए बस फिर क्या था उन्होंने अपने टैलेंट को जाना पहचाना और उनके करिअर की शुरुआत इस तरह से हुई।

सौरभ को मिमक्री आर्टिस्ट, स्टैन्डअप कॉमेडियन, एंकर, वॉयस ओवर आर्टिस्ट, डबिंग, एनर्टैनर, ऐक्टर के नाम से जाना जाता है, उन्होंने अभी तक मधुमिता शॉर्ट फिल्म (डिज़्नी हॉटस्टार प्लस, मैक्स प्लेयर) , राजा बेटा (ज़ी टीवी), द अमैज़िंग ट्रिप तो इंडिया (हॉलिवुड/चाइनीज) मूवी, राधेश्याम (राजस्थानी मूवी), जेड प्लस (बॉलीवुड मूवी), गुमराह सीजन 1 (वी चैनल), द बेस्ट इग्ज़ाटिक मेरिगोल्ड होटल (हॉलिवुड मूवी), किस किसको प्यार करू (बॉलीवुड मूवी) व अन्य कई मूवी में अभिनय किया है| सौरभ ने कई नामी जानी मानी हस्तियों के साथ भी काम किया है- अक्षय कुमार, नवाजुद्दीन सिदकी, तुषार कपूर, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्, अभिषेक बच्चन, आमिर खान, नेहा धूपिया, अजय देवगन, कपिल शर्मा, प्रिंस नरूला, आफताब शिवदासनी, वरुण शर्मा, सनी लिओनी, टीनु आनंद, कुलभूषण खरबन्दा, करन कुन्द्रा जैसे और भी कई सेलेब्रिटीस के साथ काम कर चुके है| ऐक्टिंग के क्षेत्र के अलावा उन्हे एंकरिंग करते हुए 15 साल हो गए है 2007 से वे इस फील्ड में है 3000 से ज्यादा शोज कर चुके है जिसमें कॉर्पोरेट में सैमसंग, सोनी, पैनासॉनिक, यामाहा, हीरो, इनोक्स, सहारा इंडिया, बजाज, ज़ी, मारुति, सुजुकी, जावा, आदित्य बिरला, अर्बन कॉर्पोरेट बैंक, अंबुजा सीमेंट, स्कोडा, ज़ी सिनेमा, पोलीकैब जैसे बड़े बड़े ब्रांडस के साथ मिलकर उनके इवेंट्स को सफ़ल किया है| इनकी सबसे खास बात यह है की यह 200 से अधिक आवाज़ निकाल लेते है जिसमे जानवर हो कोई सेलेब्रिटी की वॉयस हो किसी वस्तु की आवाज हो घर के सदस्य की वॉयस हो दोस्तों की वॉयस हो और इसी के साथ ये इन्हे कई प्रकार की भाषाएँ बोलनी भी आती है जिसमें की इंग्लिश, हिन्दी तो शामिल है ही साथ में पंजाबी, हरयानवी, भरतपुरी, भोजपुरी, ब्रजभाषा, उर्दू, बंगाली, पहाड़ी, कुमाओनी, सिन्धी, बिहारी खरड़ी, दिल्ली खरड़ी, मारवाड़ी, गुजराती, राजस्थानी जैसी और भी भाषाएँ बोलनी आती है।

अगर कम शब्दों में ऑल राउंडर हैं सौरभ यह भी बताते हैं कि ऐसी कोई भी चीज़ ऐसी नहीं है जिसे सीखने में वक्त लगता हो या सीखने की चाह ना हो जितनी भी चीज़े सीखो कम ही लगती है बस इंसान के अंदर सीखने की चाह और लगन होनी चाहिए| सौरभ जी ने बताया की रोज़मर्रा की ज़िंदगी में वे अपनी हॉबीज को भी फॉलो करते रहते है जिससे की माइन्ड रीलैक्स हो जाए जैसे की उन्हे डांस करना बेहद पसंद है, कुकिंग करना, और साथ ही साथ वर्क आउट भी करना वो कभी नहीं भूलते है वो सेहत पर ध्यान देना कभी नहीं छोड़ते है वे कहते है हेल्थ इस वेल्थ स्वास्थ्य से बड़ी संपत्ति कोई भी चीज़ नहीं होती है| उन्हे रोज़ शस्त्रों से संबंधित यूट्यूब, इंस्टाग्राम पर वीडियोज़ देखना अच्छा लगता है जिससे ज्ञान का भंडार भरे और अन्य एतिहासिक कहानियाँ किस्से सुनने और देखने में रुचि है| कुल मिलकर सौरभ जी से बात करके मिलकर यह पता चला की आज की युवा पीढ़ी में भी इतना मेहनती, कला से निपुण और बुद्धिमान व्यक्ति आज भी हमारे भारत और मनोरंजन के क्षेत्र में अपने कदम जमाए हुए है जो अपने परिवार को, अभिनेता जावेद जाफ़री और वी.आइ.पी सर को आदर्श मानते हुए जयपुर शहर का नाम रोशन कर रहे है |