Let’s travel together.
Ad

लखनादौन के मठदेवरी में आदिवासी की हत्या तीनों आरोपित सगे भाई फरार

24

सिवनी। लखनादौन के मठदेवरी गांव में खेत की मेड़ से आना-जाना करने पर चल रहे विवाद में लाठी से पीटकर आदिवासी किसान की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि रविशंकर इनवाती के खेत से लगा गांव के तीन सगे भाइयों ओमकार काकोड़िया, गणेश व लीला के खेत हैं। खेत जाने का दूसरा रास्ता नहीं होने के कारण तीनों रविशंकर के खेत से आना-जाना करते थे। इस पर कई बार रविशंकर का विवाद होता था। मना करने के बाद भी इसी मेड़ से तीनों आना-जाना करते थे।

दूसरा रास्ता नहीं होने के कारण खेत से जाना मजबूरी

लखनादौन थाना प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार दोपहर एक बार फिर तीनों से रविशंकर का विवाद होने पर ओमकार, गणेश व लीला ने लाठी से आदिवासी किसान रविशंकर पर हमला कर दिया। सिर में चोट लगने के कारण पहले उपचार के लिए स्वजन पहले लखनादौन अस्पताल लेकर आए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। गंभीर होने के कारण स्वजन नागपुर मेडि‍कल कालेज लेकर जा रहे थे। लेकिन रास्ते में दमतोड़ दिया।

मठदेवरी निवासी तीनों आरोपित सगे भाई फरार

थाना प्रभारी गुप्ता ने बताया कि शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया है। हमले के बाद मठदेवरी गांव निवासी तीनों आरोपित सगे भाई फरार हैं। प्रकरण दर्ज कर पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

बाल दिवस के अवसर पर समाज के बाल गोपालों की चिड़िया घर की सैर सम्पन्न     |     जीएमसी ऐनाटामी विभाग में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को कैडेवेरिक शपथ दिलाई     |     युवती ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त ,विगत वर्ष दसवीं के परीक्षा परिणाम को लेकर रहती थी परेशान     |     TODAY :: राशिफल शुक्रवार 22 नवम्बर 2024     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     धोलाघाट पुलिया का निर्माण प्रारंभ,15 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी हाईवे तक जाने की सुविधा     |     पुलिस ने टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहन चालकों की चेकिंग की,बनाए चालान     |     भारत तिब्बत समन्वयक संघ के पदाधिकारीयों ने सांसद को सोपा संसद प्रतिज्ञा स्मरण ज्ञापन     |     पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने की पोहरी में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक खोले जाने की मांग     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811