-आगामी त्योहारों को लेकर आयोजित हुई शांति समिति की बैठक
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
आगामी त्योहारों को देखते हुए सलामतपुर के स्थानीय थाना प्रागंण में नगर के सामाजिक संगठनों व गणमान्य नागरिकों के साथ होली, शब-ए-बारात के संबंध में बैठक लेकर उपस्थित लोगों से चर्चा की।
बैठक में थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह सहित सलामतपुर के शेर सिंह राजपूत, गंगाराम चौकसे, श्रवण मालवीय, बब्लू पठान, नीरज जैन बंटी भैया, विजय लोहट, राकेश बिल्लोरे, नीतेश जैन, किशन मीणा, मकसूद मंसूरी, प्रदीप यादव, रितेश अग्रवाल, सचिन साहू, रूपेश यादव, लालजीराम चौकसे सहित अन्य गणमान्य नागरिक, हिन्दू उत्सव समिति, मुस्लिम त्यौहार कमेटी एवं पत्रकार मौजूद थे। नगर में कितनी जगह होलिका दहन होगा, किसी ऐसी जगह तो नहीं होता जहां लोगों को परेशानी होती हो आदि विषयों पर चर्चा की गई। पर्यावरण को दृष्टिगत रखते हुए हरे भरे पेड़ नहीं काटने की अपील की। लोगों को बताया कि किसी भी तरह के नशे से दूर रहें, ऐसे रंगों का उपयोग न करें, जिससे शरीर को नुकसान पहुंचे। बैठक में बिजली विभाग से भी आने वाले त्योहारों पर बिजली कटौती नहीं करने के लिए कहा गया।नागरिकों से कहा कि मोहल्ले में बच्चों द्वारा होलिका दहन की जाती है। इन पर नजर बनाए रखें। नगर में होलिका दहन एवं शब-ए-बारात एक ही दिन है। इसलिए हम लोगों को मिल जुल कर अपने अपने त्योहार मनाना हैं। इस दिन किसी भी प्रकार के नशे पर रोक लगाई है।