बाड़ी/रायसेन।पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा के निर्देशन मे अवेध शराब कि तस्करी के बिरुद्ध हेतु प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाई जा रही मुहिम के दौरान बाड़ी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है ।
आज 14 मार्च को थाने पर मुखबिर कि सूचना मिली कि एक बोलेरों वाहन क्रमांक BR 26E7306 से अवैध देशी और अंग्रेजी शराब परिवहन कर बरेली तरफ ले जायी जा रही है, जिसे शीघ्र पकड़ा गया तो भारी मात्रा मे अवैध शराब मिलेगी। सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी बाड़ी एस पी सक्सेना ने सउनि रमेश खड़ाग्रे के साथ बल तसदीक हेतु रवाना किया और पारतलाई जोड़ के पास बरेली रोड पर एक सफेद बोलेरों वाहन क्रमांक BR 26E7306 से जो बाड़ी की ओर से बरेली की ओर जा रही थी को रोका और चेक किया तो गाड़ी के अंदर प्रधूम्न ठाकुर गाड़ी चालक, सुनील गुर्जर एवं हरभजन लोधी गाड़ी मे बैठे हुये पाये गए, पुछने पर हरभजन लोधी ने बताया कि यह शराब उसकी है। वाहन को चेक किया तो उसमे अवैध रूप से अवैध देशी एवं अंग्रेजी शराब एवं बियर कुल शराब 201 लीटर कुल कीमती लगभग एक लाख रुपये की अवैध रूप से परिवहन करते हुये पायी जाने से समक्ष गवाहन विधिवत जप्ती पंचनामा बनाकर मौके पर हरभजन लोधी से समस्त अवैध शराब को जप्त किया गया एवं अवैध शराब का परिवहन किए जाने वाले बोलेरों वाहन क्रमांक BR 26 E 7306 चेचिस नंबर MA1PS2GPKC5D27883 को चालक प्रधूम्न ठाकुर से जप्त किया गया मौके पर वाहन एवं शराब के कोई वैध कागजात होना नहीं पाये गए। आरोपियों का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत पाया जाने से आरोपीगण प्रधूम्न ठाकुर पुत्र सुरजन सिंह ठाकुर उम्र 21 साल निवासी ग्राम किशनपुर थाना भारकछ हाल बकतरा रोड बाड़ी (वाहन चालक ) सुनील गुर्जर पुत्र पर्वत सिंह गुर्जर उम्र 22 साल निवासी पठार कासीया थाना नूरगंज हाल बकतरा रोड बाड़ी, हरभजन लोधी पुत्र मिही लाल लोधी उम्र 34 साल निवासी ग्राम थावरी थाना केसली जिला सागर हाल बकतरा रोड बाड़ी के विरुद्ध अपराध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाता है।