जांजगीर-चाम्पा । अकलतरा थाना क्षेत्र के अमरताल गांव में शनिवार की रात तेज रफ्तार बेकाबू अज्ञात कार ने सड़क पर पैदल जा रहे 45 साल के व्यक्ति को कुचल दिया। हादसे में राजकुमार यादव की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने एन एच -49 पर 4 घण्टे चक्काजाम कर दिया। हादसे के बाद मौके पर अकलतरा पुलिस, एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश दी।
इस दौरान मृतक व्यक्ति के परिवार के लोगों को प्रशासन की ओर से 25 हजार रुपये आर्थिक मदद दी गई और वह जिस केव्हीके प्लांट में कार्यरत था, वहां उसके परिजन को नौकरी देने का आश्वासन दिया गया। जिसके बाद चक्काजाम समाप्त हुआ।
अकलतरा थाना प्रभारी उमेश साहू ने बताया कि अमरताल गांव का राजकुमार यादव का घर सड़क किनारे है, वह शनिवार की रात दस बजे के करीब सड़क किनारे पैदल जा रहा था, तभी अकलतरा की ओर से जांजगीर की ओर जा रही कार ने उसे कुचल दिया। घटना के बाद मौके से कार लेकर ड्राइवर फरार हो गया है। इधर राजकुमार यादव की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने एनएच 49 पर 4 घण्टे चक्काजाम कर दिया।
सूचना के बाद मौके पर अकलतरा के प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाइश दी. घटना के बाद मौके पर तनाव था और मुआवजे के साथ नौकरी की मांग लोगों ने की इस पर प्रशासनिक अफसरों ने आश्वासन दिया। जिसके बाद चक्काजाम समाप्त हुआ और आवागमन बहाल हुआ।
अकलतरा तहसीलदार जयश्री पथे ने बताया कि हादसे के बाद लोगों ने चक्जाजाम किया था। पीड़ित परिवार को प्रशासन की ओर से 25 हजार की मदद दी गई है, वहीं केवीके प्लांट में कम्पनी वालों ने नौकरी देने का आश्वासन दिया. इसके बाद, चक्काजाम समाप्त हो गया है और एन एच – 49 पर आवागमन शुरू हो गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.