Let’s travel together.
Ad

आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ सपन्न

0 63

मध्य प्रदेश सरकार ने आयुष्मान समेत जनहित की अनेक योजनाएं लागू की-ः नगर पालिकाध्यक्ष

-म.प्र. वासियों का सुरक्षा कवच बन रहा है आयुष्मान कार्ड-ः राजू बाथम

रंजीत गुप्ता शिवपुरी 

वंशानुगत बीमारी सिकलसैल एनिमिया उन्मूलन कार्यक्रम 2047 एवं 3 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड वितरण अभियान का शुभारंभ जिला चिकित्सालय शिवपुरी में आयोजित एक समारोह के दौरान हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा रही तथा अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने की। विशिष्ठ अतिथि के रूप में मण्डल अध्यक्ष विपुल जैमनी व केपी परमार रहे। इसके अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एचबी शर्मा, सिविल सर्जन डॉ आरके चौधरी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। उसके बाद केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख भाई, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण का लाईव टेलीकास्ट एलईडी के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के भाषण को सुनने के बाद कार्यक्रम स्थल तालियां की गडगडाहट से गूंज उठा।
जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सर्व प्रथम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने बताया कि जिले में इस अभियान के तहत 3 लाख से अधिक आयुष्मान कार्डो का वितरण 1580 दलों के माध्यम से किया जा रहा है । इसके लिए जिले में अनेक स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इन कार्यक्रमों में एलईडी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भाषण का लाईव टेलीकास्ट किया गया जा रहा है। जिले में आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत 44397 हितग्रहियों को लाभान्वित किया जा चुका है जिन पर सरकार द्वारा 50 करोड 71 लाख रूपए की राशि व्यय की गई है।
कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने आयुष्मान समेत अनेक योजनाएं जनहित में लागू की है। उनमें सबसे ज्यादा उल्लेखनीय है लाडली बहना योजना, जल जीवन मिशन, निशुल्क आवास योजना प्रमुख है। योजनाओं में केन्द्र सरकार का सराहनीय योगदान है। सरकार ने स्वास्थ्य के क्षैत्र में मेडीकल कालेजों की संख्या बडाने और गांव -गांव तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का काम किया है। सरकार घर घर तक आयुष्मान कार्ड पहुंचाने का काम कर रही है।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य का सुरक्षा कबच बन रहा है आयुष्मान कार्ड । इसकी सहायता से न केवल लोग स्वस्थ्य हो रहे हैं बल्कि आर्थिक हानि भी नही उठानी पड रही है। बीमारी का उपचार कराने के लिए गरीब लोग घर, और जमीन बेचने को मजबूर हो जाया करते थे वह नौबत आयुष्मान योजना लागू होने के बाद से नही बनती है।
कार्यक्रम में 10 हितग्राहियों को सांकेतिक आधार पर आयुष्मान कार्डो का विरतण किया गया। जिसमें वार्ड क्र 2 शिवपुरी शहरी क्षैत्र से कविता शर्मा, संस्कार शर्मा, पार्वती शर्मा, वार्ड क्र 9 से मधु लोघी, बैजंती लोघी, मीना कुशवाह, रचना रावत, वार्ड क्र 15 से सीमा गोस्वामी, रमेश गोस्वामी, सलोनी गोस्वामी, रानी शिवहरे, योगेश धाकड, जितेन्द्र धाकड, भारत कुशवाह, सुशीला अंगरिया, रवि अगरिया आदि हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     धोलाघाट पुलिया का निर्माण प्रारंभ,15 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी हाईवे तक जाने की सुविधा     |     पुलिस ने टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहन चालकों की चेकिंग की,बनाए चालान     |     भारत तिब्बत समन्वयक संघ के पदाधिकारीयों ने सांसद को सोपा संसद प्रतिज्ञा स्मरण ज्ञापन     |     द इंटरनेशनल लायंस क्लब की पीस पोस्टर प्रतियोगिता मे विश्व भर के बच्चे दिखाएंगे अपनी आर्ट कला की प्रतिभा “पीस विदाउट लिमिट”     |     कर्ज चुकाने गांव के ही तीन लोगों ने की थी वृद्धा की हत्या     |     नगर परिषद द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन      |     वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में सौंपा ज्ञापन,किया विरोध     |     मैक्सिको, उरुग्वे, वेनेज़ुएला से बौद्ध विद्वान पहुंचे सांची विश्वविद्यालय     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811