बिलासपुर। शुक्रवार को जिले में सत्ता व विपक्षी राजनीति सरगर्म रहेगी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रेलवे फुटबाल मैदान में सभा को संबोधित करेंगे। बिलासपुर व सरगुजा संभाग के दिग्गज भाजपा नेताओं के अलावा कार्यकर्ताओं की भीड़ रहेगी। सत्ताधारी दल ने बूथ चलो अभियान का ऐलान पहले ही कर रखा है। इसी के मद्देनजर दिग्गज कांग्रेसी नेता जिले के बूथों में नजर आएंगे।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव व पीसीसी प्रभारी कुमारी शैलजा बिलासपुर पहुंच गईं हैं। कोटा विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथों में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव व पीसीसी प्रभारी कुमारी शैलजा, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू सहित दिग्गज कांग्रेसी नेता बिलासपुर जिले के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों के पोलिंग बूथों में जाएंगे और बूथ के पदाधिकारियों से सीधी बात करेंगे। बूथ कमेटियों से चर्चा के दौरान संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी भी लेंगे।
जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर ग्रामीण के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार बूथ चलों अभियान के सफल संचालन के लिए बिलासपुर जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में हर दो मतदान केंद्रों में एक प्रभारी की नियुक्ति की गई है। इस तरह जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण में आने वाले सभी 1,232 बूथ के लिए प्रभारियों की तैनाती प्रदेश कांग्रेस द्वारा कर दी गई है।
नियुक्त प्रभारी शुक्रवार और शनिवार को दो दिनों तक प्रभार वाले बूथों में जाकर बूथ कमेटी की बैठक लेंगे। बूथ कांग्रेस कमेटी की बैठक में सेक्टर अध्यक्ष और जोन अध्यक्ष को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर ग्रामीण के अंतर्गत बिल्हा, तखतपुर, कोटा, बेलतरा एवं मस्तूरी पांचों विधानसभा क्षेत्र में स्थित ब्लाक कांग्रेस कमेटी के लिए अलग से बूथ चलो अभियान का ब्क प्रभारी भी नियुक्त किया गया है जो अपने अपने ब्लाक कांग्रेस क्षेत्र में विभिन्न मतदान केन्द्रों में अभियान का समन्वय स्थापित करेंगे। इसके अलावा शहर कांग्रेस कमेटी ने बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में अपनी तैयारी पूरी कर ली है।
ये हैं पोलिंग बूथों के प्रभारी
बिल्हा-राजेंद्र शुक्ला, जगदीश प्रसाद कौशिक, तिफरा-सियाराम कौशिक, पवन साहू, मस्तूरी-दिलीप लहरिया , राजेश्वर भार्गव, अशोक राजवाल, सीपत-वीरेंद्र शर्मा, बेलतरा-अंकित गौरहा, रतनपुर ग्रामीण-राजेन्द्र साहू, रतनपुर शहर – आशीष शर्मा, बेलगहना-गणेश कश्यप, कोटा-नीरज जायसवाल, रतनपुर ग्रामीण (जोन )-रवि परिहार, तखतपुर शहर – मुन्ना श्रीवास, तखतपुर ग्रामीण-जितेन्द्र पाण्डेय, सकरी-त्रिभुवन साहू को नियुक्त किया गया है।
बूथ चलो अभियान में शामिल होंगे सीएम बघेल
बूथ चलो अभियान के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को बिलासपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथों के अलावा अलग-अलग कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। जारी मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री बघेल तीन घंटे के प्रवास पर बिलासपुर पहुंचेंगे। दोपहर 12:40 पर उनका हेलीकाप्टर जैन इंटरनेशनल स्कूल स्थित हेलीपेड पर उतरेगा। वहां से वे सड़क मार्ग से टेलर सिटीमैन हाल आंबेडकर नगर वार्ड क्रमांक 22 राजेंद्र नगर के लिए रवाना होंगे।
दोपहर 12:45 से 1:15 तक टेलर सिटीमैन हाल आंबेडकरनगर में बूथ के पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे। दोपहर 1:20 पर बोलबम चौक तोरवा स्वामी विवेकानंद वार्ड नंबर 40 में रहेंगे। वहां से दोपहर 1:50 मिनट तक बूथ के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। दोपहर दो बजे शर्मा शादी भवन कपिल नगर चौक शास्त्री नगर वार्ड नंबर 62 सरकंडा में बूथ के पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे। दोपहर 2:30 बजे शर्मा शादी भवन कपिल नगर चौक से सर्किट हाउस के लिए प्रस्थान करेंगे।
दोपहर 2:30 से 2:55 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। मुख्यमंत्री बघेल दोपहर 2:55 पर सर्किट हाउस से रवाना होकर गुजराती समाज भवन टिकरापारा पहुंचेंगे। यहां वे निश्शुल्क दिव्यांग सेवा समिति जैन संगठना द्वारा आयोजित शिविर के समापन समारोह में शामिल होंगे। दोपहर 3:30 बजे उनका काफिला गुजराती समाज भवन से जैन इंटरनेशनल स्कूल स्थित हेलीपेड के लिए रवाना होगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.