शहर को निशुल्क वैदिक एवं औषधीय पौधों का वितरण हो सके इसको लेकर मुक्तिधाम परिसर में विभिन्न प्रजाति के बीजों का रोपण शुरू
-आम शहरी भी रोपण कार्यक्रम में दे सकते हैं अपनी सेवाएं- मनोज पांडे
विदिशा। शहर वासियों को पर्यावरण के प्रति जन जागृत करने और उन्हें विभिन्न प्रजाति के वैदिक एवं औषधीय पौधों का वितरण हो सके इसको लेकर मुक्तिधाम की निशुल्क वाटिका में शनिवार से बीजों का रोपण संपन्न कर दिया गया है। मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे के मुताबिक पिछले 1 वर्षों से लोगों को निशुल्क पवित्र रामा श्यामा तुलसी सहित विभिन्न प्रजाति के पौधों को निशुल्क उपलब्ध कराया जाता रहा है इसी कार्यक्रम में में शनिवार से पवित्र तुलसी के बीजों का रोपण करके शुरुआत कर दी गई है।
संस्था सचिव मनोज पांडे के मुताबिक आईटीआई के रिटायर्ड प्रोफेसर एवं पर्यावरण वाहिनी के पूर्व संयोजक डॉक्टर आरएन शुक्ला ने हमें बीच उपलब्ध करा दिए हैं। रविवार से पारिजात अपराजिता अमलतास सिंदूर गुलमोहर सीताफल इमली छुई मुई कचनार प्रेम बेल बिल्वपत्र सप्तपर्णी आदि के बड़ी मात्रा में बीजों का रोपण भी किया जाएगा। जिसमें आम शहरी भी आकर सहयोग प्रदान कर सकते हैं सुबह 6:30 बजे से 8:30 बजे तक यह कार्यक्रम प्रतिदिन संपन्न किया जाएगा।
संस्था सचिव श्री पांडे के मुताबिक वर्षा काल की आमद शुरू हो चुकी है और पवित्र कार्तिक मास में रामा श्यामा तुलसी की मांग लगभग प्रत्येक घर में होती है इसको लेकर शनिवार को इन्हीं का रोपण शुरू कर दिया गया है। इसके बाद सभी को पॉलिथीन बैग में यह पौधे निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। समिति सचिव मनोज पांडे एवं डॉ आर्यन शुक्ला ने अपने घरों में बीजों को सुरक्षित रखने की भी अपील करते हुए कहा है कि इनका रोपण वर्षा काल में आप अपने घरों में भी कर सकते हैं और अगर संभव नहीं है तो मुक्ति धाम सेवा समिति को भी यह बीच उपलब्ध करा सकते हैं जिसे हम आगामी वर्षा काल में लगभग सभी प्रजाति के पौधों को तैयार करके लोगों को उपलब्ध करा सके।
न्यूज़सोर्स-मनोज पांडे सचिव मुक्ति धाम सेवा समिति विदिशा