अगर इस बार आप वीकेंड पर परिवार के साथ कहीं बाहर जाने का प्लान नहीं बना पा रहे हैं, तो इस बार घर पर रहकर परिवार के साथ वेब सीरीज देख सकते हैं। आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक वेब सीरीज देखने को मिल जाएंगी। लेकिन कुछ लोगों के मन में ये दुविधा बनी रहती है कि कौन सी वेब सीरीज परिवार के साथ देखें कौन सी नहीं। ऐसे में अगर आप परिवार के साथ बैठकर अच्छे कंटेंट का आनंद उठाना चाहते हैं तो ये सीरीज आपके लिए ही हैं। आइए, जानते हैं।
पंचायत
शानदार कहानी और बेहतरीन किरदार से भरी पंचायत वेब सीरीज परिवार के साथ देखी जा सकती है। इस सीरीज की कहानी एक ऐसे इंसान पर आधारित है जो मेट्रो सिटी की मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाले अपने दोस्तों की तरह पैसा और नाम कमाना चाहता है, लेकिन किस्मत उसे एक छोटे से गांव लेकर आ जाती है। दरअसल उस शख्स को पंचायत सचिव की नौकरी मिल जाती है। इस सीरीज एक हर एपिसोड में आपको कुछ खास देखने को मिलेगा। इस सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं और दोनों ही सुपरहिट रहे हैं। जल्द ही दर्शकों को इसका तीसरा सीजन देखने को मिलेगा।
कहां देखें – अमेजन प्राइम
ये मेरी फैमिली
इस वेब सीरीज का पहला सीजन सुपरहिट रहा था। पहले सीजन में एक परिवार की कहानी को बताया गया है जो 90 के दशक में गर्मियों की छुट्टियां बिता रहा है। वहीं, दूसरा सीजन सर्दियों को दर्शाता है। दूसरे सीजन ने भी इस लोकप्रियता को बरकरार रखा। ये सीरीज आपको आपके बचपन में ले जाएगी।
कहां देखें
पहला सीजन – टीवीएफ एप
दूसरा सीजन – अमेजन मिनी
घर वापसी
घर वापसी एक पारिवारिक और शानदार वेब सीरीज है। इसकी कहानी आपका दिल छू जाएगी। इस सीरीज में एक ऐसे लड़के की कहानी को बताया गया है, जो पैसा कमाने के लिए घर से दूर हो जाता है। लेकिन अचानक उसकी नौकरी छूट जाती है और उसकी घर वापसी होती है।
कहां देखें – डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध है।
गुल्लक
गुल्लक परिवार के साथ देखी जाने वाली एक बेहतरीन वेब सीरीज है। इसके तीन सीजन आ चुके हैं और तीनों एक से बढ़कर एक हैं। इसकी कहानी एक मीडिल क्लॉस फैमिली पर आधारित है। जहां हर रोज एक रोचक किस्सा आपको देखने को मिलेगा।
कहां देखें – सोनी लिव
कौन बनेगी शिखरवती
इस पारिवारिक सीरीज में नसीरुद्दीन शाह, लारा दत्ता, रघुवीर यादव, कृतिका कामरा, सोहा अली खान और डीनो मोरिया सहित कई दिग्गज एक्टर्स नजर आते हैं। ये सीरीज एक उत्तराधिकारी के चयन पर आधारित है। उत्तराधिकारी बनने के लिए शिखरवती की तीन राजकुमारियों को कठिन परीक्षा देनी होती है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.