Let’s travel together.

वीकेंड में परिवार के साथ एंजॉय करने के लिए बेस्ट हैं ये 5 वेब सीरीज

23

 अगर इस बार आप वीकेंड पर परिवार के साथ कहीं बाहर जाने का प्लान नहीं बना पा रहे हैं, तो इस बार घर पर रहकर परिवार के साथ वेब सीरीज देख सकते हैं। आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक वेब सीरीज देखने को मिल जाएंगी। लेकिन कुछ लोगों के मन में ये दुविधा बनी रहती है कि कौन सी वेब सीरीज परिवार के साथ देखें कौन सी नहीं। ऐसे में अगर आप परिवार के साथ बैठकर अच्छे कंटेंट का आनंद उठाना चाहते हैं तो ये सीरीज आपके लिए ही हैं। आइए, जानते हैं।

पंचायत

शानदार कहानी और बेहतरीन किरदार से भरी पंचायत वेब सीरीज परिवार के साथ देखी जा सकती है। इस सीरीज की कहानी एक ऐसे इंसान पर आधारित है जो मेट्रो सिटी की मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाले अपने दोस्तों की तरह पैसा और नाम कमाना चाहता है, लेकिन किस्मत उसे एक छोटे से गांव लेकर आ जाती है। दरअसल उस शख्स को पंचायत सचिव की नौकरी मिल जाती है। इस सीरीज एक हर एपिसोड में आपको कुछ खास देखने को मिलेगा। इस सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं और दोनों ही सुपरहिट रहे हैं। जल्द ही दर्शकों को इसका तीसरा सीजन देखने को मिलेगा।

कहां देखें – अमेजन प्राइम

ये मेरी फैमिली

इस वेब सीरीज का पहला सीजन सुपरहिट रहा था। पहले सीजन में एक परिवार की कहानी को बताया गया है जो 90 के दशक में गर्मियों की छुट्टियां बिता रहा है। वहीं, दूसरा सीजन सर्दियों को दर्शाता है। दूसरे सीजन ने भी इस लोकप्रियता को बरकरार रखा। ये सीरीज आपको आपके बचपन में ले जाएगी।

कहां देखें

पहला सीजन – टीवीएफ एप

दूसरा सीजन – अमेजन मिनी

घर वापसी

घर वापसी एक पारिवारिक और शानदार वेब सीरीज है। इसकी कहानी आपका दिल छू जाएगी। इस सीरीज में एक ऐसे लड़के की कहानी को बताया गया है, जो पैसा कमाने के लिए घर से दूर हो जाता है। लेकिन अचानक उसकी नौकरी छूट जाती है और उसकी घर वापसी होती है।

कहां देखें – डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध है।

गुल्लक

गुल्लक परिवार के साथ देखी जाने वाली एक बेहतरीन वेब सीरीज है। इसके तीन सीजन आ चुके हैं और तीनों एक से बढ़कर एक हैं। इसकी कहानी एक मीडिल क्लॉस फैमिली पर आधारित है। जहां हर रोज एक रोचक किस्सा आपको देखने को मिलेगा।

कहां देखें – सोनी लिव

कौन बनेगी शिखरवती

इस पारिवारिक सीरीज में नसीरुद्दीन शाह, लारा दत्ता, रघुवीर यादव, कृतिका कामरा, सोहा अली खान और डीनो मोरिया सहित कई दिग्गज एक्टर्स नजर आते हैं। ये सीरीज एक उत्तराधिकारी के चयन पर आधारित है। उत्तराधिकारी बनने के लिए शिखरवती की तीन राजकुमारियों को कठिन परीक्षा देनी होती है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

भाजपा रायसेन जिले के 21 मंडलों में अध्यक्षों की सर्वसम्मति से नियुक्ति     |     समाज में सकारात्मक नेतृत्व विकसित करना जन अभियान परिषद का उद्देश्य : मोहन नागर     |     मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने 06 बीएलओ को किया निलंबित     |     पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान पृथक पृथक स्थान से अवैध शराब संग्रह एवं तस्करी कर रहे 3 को किया गिरफ्तार     |     मतदाता सूचियों में गड़बड़ी पर भड़की पूर्व राज्यसभा सदस्य     |     स्वर्गीय श्री भैयालाल जी शुक्ल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने किया शुभारंभ     |     कांग्रेस विधायक और सीईओ में फोन पर हो गई तू-तू में-में, कलेक्टर ने कराया समझौता     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |     दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811