रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन
गोहरगंज पुलिस ने एक बार फिर अंधे कत्ल का किया पर्दाफाश अपने कुशल नेतृत्व एवं बेहतर कार्यप्रणाली के रुप में जिले में अपनी छाप बनाने वाले जिले के पुलिस कप्तान विकाश कुमार शाहवाल के कुशल नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीना के दिशा निर्देशन में जिले में घटित अंधे कत्ल,चोरी,लूट,डकैती तथा अन सुलझे मामलो का इत्यादि गंभीर घटनाओं का काफी कम समय में पर्दाफाश किया गया है।

इसी क्रम में थाना गोहरगंज अंतर्गत क्षेत्र दिनांक 05 जून को दोपहर करीव 02 बजे उस समय सनसनी फैल गई जब गोहरगंज थाने पर सूचना प्राप्त हुई कि बीजोर जंगल मे रोड किनारे के अज्ञात व्यक्ति की लाश अर्धनग्न अवस्था में सिर कुचला होकर खून से लतफत पत्थरो की आड़ में पड़ी हुई है किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतक की बड़ी बेरहमी से पत्थरो से सिर कुचलकर पहचान छिपाने के उदेश्य से हत्या कर मृतक के कपड़े उतार ले गया है सूचना मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी गोहरगंज उप निरीक्षक आर .के. चौधरी द्वारा पुलिस अधीक्षक एवं वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया । अंधे कत्ल की वारदात के संबंध में पुलिस महा. निरीक्षक होशंगाबाद श्रीमान इरशाद वली तथा पुलिस अधीक्षक रायसेन ने घटना का वैज्ञानिक ढंग से अनुसंधान करने के दिशा निर्देश दिए थे ।

अनुविभागीय अधिकारी औबेदुल्लागंज एवं थाना प्रभारी व स्टाफ तथा एफएसएल व फिंगर प्रिंट अधिकारी द्वारा घटना स्थल का जायजा लिया गया मामला अंधे कत्ल का था इस बारदात में न तो मृतक की पहचान थी न ही पत्थर से सिर कुचलकर नृशंश हत्या करने वाले आरोपियों का पता मृतक भी अज्ञात कातिल भी अज्ञात गोहरगंज पुलिस के लिए यह अंधा कत्ल किसी चुनौती से कम नहीं था
थाना गोहरगंज में अज्ञात मर्ग 13/2023 धारा 174 जा फौ का तथा अपराध क्रमांक 82/2023 धारा 302 ,201 आईपीसी का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध दर्ज किया जा कर अनुसंधान में लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक रायसेन द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोहरगंज आर के चौधरी के नेतृत्व में स्टाफ की टीम गठित की जा कर घटना का बड़े ही सूक्ष्म तरीके से वैज्ञानिक अनुसंधान करने के निर्देश दिए थे ।
सोशल मीडिया के माध्यम से अज्ञात मृत व्यक्ति तथा आरोपी के बारे में तलाश शुरू की गई तथा आसपास तलाश हेतु पुलिस टीमें रवाना की गई जोकि पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगने पर थाना प्रभारी गोहरगंज उप निरीक्षक आर .के. चौधरी तथा टीम के काफी प्रयासो से अज्ञात मृतक की पहचान दिनांक 18/06/2023 को रामगोपाल पिता धनलाल मीना उम्र करीव 45 साल निवासी आनन्द नगर झुग्गी पिपलानी के रुप में आस पास मोहल्ला व वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर मृतक की पत्नी की दोस्ती राजेश मीना नाम के व्यक्ति से होने की जानकारी लगने पर मृतक की पत्नी सुनीता के दोस्त राजेश मीना व अन्य दोस्तो से पूछताछ की राजेश मीना पर शंका गहराने पर शख्ती से पूछताछ की गई जिसने अपना जुर्म कबूल करते हुए विगत 14-15 सालो से मृतक की पत्नी सुनीता से प्रेम प्रसंग होना तथा प्रैम प्रसंग का रोड़ा बनने के कारण प्रेमिका सुनीता मीना तथा प्रेमी राजेश मीना द्वारा दारु पिलाकर कहीं दूर खत्म करने का प्लान बनाकर घटना को बीजोर घाटी गौहरगंज चिकलोद थाना क्षेत्र के जगंलो में मृतक को लाकर पत्थर से सिर कुचलकर बारदात को अंजाम देना बताया ।
पुलिस की संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस ने आरोपीगणों से हत्या में प्रयुक्त पत्थर, मृतक का पर्स,कपड़े,मोबाइल इत्यादि तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा अन्य अनुसंधान उपयोगी वस्तुएं बरामद करने में सफलता प्राप्त की है ।
आरोपीगण . राजेश उर्फ सर्किट मीना पिता पिता राजेन्द्र मीना उम्र 35 साल निवासी ग्राम भादाकुई थाना नसरुल्लागंज जिला सीहोर हाल आनन्द नगर पठार जिला भोपाल (म.प्र.), 2. सुनीता मीना पति रामगोपाल मीना उम्र 33 साल निवासी – म.नं. 471 आनन्द नगर बाल बिहार,चौकी आनन्द नगर थाना पिपलानी जिला भोपाल (म.प्र.) को गिरफ्तार किया जाकर आज बाद संपूर्ण कार्यवाही के न्यायालय पेश किया जावेगा । घटना की जांच में प्रारंभिक तौर पर यह पाया गया है कि मृतक रामगोपाल मीना की हत्या उसकी पत्नी सुनीता मीना तथा प्रेमी राजेश मीना द्वारा प्रेम प्रसंग के रास्ते में रोड़ा बनने के कारण एक प्लान के तहत की है ।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
अंधे कत्ल की इस नृशंश सनसनीखेज वारदात का खुलासा करने में अनुविभागीय अधिकारी औबेदुल्लागंज मलकीतसिंह के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी गोहरगंज उप निरीक्षक आर के चौधरी ,उप निरीक्षक संजय यादव ,ASI शिवकुमार शर्मा,आर. बृजेश व आर नीतेश, आर. जितेन्द्र रावत तथा म.आर.वर्षा,आर चालक अंकित की महत्वपूर्ण भूमिका रही है पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम में शामिल सभी सदस्यों को इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने व घटना का पर्दाफाश कर आरोपी गणों को गिरफ्तार कर मामले का त्वरित फर्दाफास करने के लिए उचित पुरुष्कार प्रदान किए जाने की घोषणा की है पूर्व में भी थाना गौहरगंज पुलिस द्वारा लूट तथा अंधे कत्ल की अनसुलझी बारदातो का फर्दाफास किया जा चुका है ।