Let’s travel together.

ओधोगिक प्रदूषण से हलाकान ग्रामीणो ने खटखटाया पर्यावरण संरक्षण मंडल का दरवाजा

0 206

-घनकुल स्टील ओर वासवानी इंडस्ट्रीज पर लगाया सबसे अधिक प्रदूषण फैलाने का आरोप

सुरेन्द्र जैन धरसीवा

ओधोगिक क्षेत्र सिलतरा से लगे ग्राम सोण्डरा के ग्रामीणो ने बढ़ते ओधोगिक प्रदूषण से हलाकान होकर अब पर्यावरण संरक्षण मंडल का दरवाजा खटखटाया है और उन्होंने घनकुल स्टील व वासवानी इंडस्ट्रीज की चिमनियों से सर्वाधिक काला धुंआ छोड़ने का भी आरोप लगाया है।
लंबे समय से बढ़ते ओधोगिक प्रदूषण से ग्रामीण हलाकान हैं सर्वाधिक प्रदूषण सांकरा व सोण्डरा के ग्रामीणो को झेलना पड़ता है इसका मुख्य कारण यह है कि फेस टू की ओधोगिक इकाइयां स्पंज आयरन प्लांट सांकरा व सोण्डरा गांव के उत्तर दिशा में हैं और हवा का रुख अधिकांशतः दक्षिण की ओर होता है इस कारण इन फेक्ट्रियो का प्रदूषण लगातार निकलने वाला काला जहरीला धुंआ ही नहीं अपितु उधोगो की काली सफेद राखड़ भी तेज हवा के साथ सबसे अधिक इन्ही गांवो तक पहुचती है ।


प्रदूषण पर लगे अंकुश सीएसआर से हो विकास
ग्रामीणो ने कहा कि प्रदूषण तो लगभग सभी फैक्ट्रियां फैला रही हैं लेकिन गांव के सबसे नजदीक स्थित वासवानी इंडस्ट्रीज ओर घनकुल स्टील फेक्ट्री की चिमनियों से अधिकांश समय भारी मात्रा में काला धुंआ निकलता रहता है तालाब के पानी के ऊपर खाआली परत जम जाती है।


हमारे बच्चो के रिश्ते कैंसिल होने लगे साहब
प्रदूषण की समस्या को लेकर पर्यावरण संरक्षण मंडल के कार्यालय पहुचे ग्रामीणो महिलाओं ने प्रबंधक मनीष कश्यप की अनुपस्थिति में वैज्ञानिक पर्यावरण संरक्षण मंडल नवीन मालवीय को अपनी समस्याओं का ज्ञापन सौपा ज्ञापन सौपने के बाद ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि साहब प्रदूषण से हम लोग बहुत परेसान हैं घरों की छतों पर काली परत अंदर भी बर्तन कपड़े सब प्रदूषण की चपेट में रहते हैं अब तो हमारे बच्चों के रिश्ते भी प्रदूषण के कारण कैंसिल होने लगे हैं लड़की वाले लड़का देखने जब गांव आते हैं तो प्रदूषण देखते ही रिश्ते से मना कर देते हैं कहते हैं यहां से दूर रायपुर में कहीं रहने लगो ऐंसे प्रदूषण में हम बच्ची का विवाह यहां नहीं करेंगे ।
सोण्डरा ग्राम सभा सचिव राजेश साहू, राधा साहू (पंच)संतोषी गोस्वामी (पंच)कुमारी गायकवाड़ (पंच)सुनीत गायकवाड़ आदि ने बताया कि प्रदूषण के कारण रहना मुश्किल हो गया है फैक्ट्रियां प्रदूषण तो फैलाती हैं लेकिन घनकुल स्टील ओर वासवानी ने उनके गांव में कभी सीएसआर से सामुदायिक विकास में कोई रुचि नहीं दिखाई।


स्कूल तक पहुचता है प्रदूषण
ग्राम सभा सचिव राजेश साहूँ ने बताया कि सोण्डरा बाजार चोक के उत्तर में स्थित इन स्पंज आयरन फेक्ट्रियो का प्रदूषण तालाब रहवासियों के मकानों के अलावा सरकारी स्कूल तक पहुचता है स्कूल की छत अंदर फर्श सब प्रदूषण की चपेट में रहते हैं पढ़ाई के दौरान कभी तेज हवा चलती है तो फेक्ट्रियो की तरफ से काला काला डस्ट हवा के साथ स्कूल तक पहुचने से सांस लेना तक मुश्किल होता है
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष को भी अवगत कराया
ग्रामीणो ने ज्ञापन की एक कॉपी धरसीवा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्य्क्ष दुर्गेश वर्मा को भी दी है ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीणो ने समस्या बताई है प्रदूषण की समस्या गंभीर है वह भी इस मामले में अद्धिकारियो से बात कर प्रदूषण पर नियंत्रण और सीएसआर से गांवो के विकास कराने चर्चा करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज और सेकेंडरी स्कूल सलामतपुर में कैरियर गाइडेंस सेशन परामर्श सत्र का आयोजन      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित     |     संभाग स्तरीय माध्यमिक शाला मुड़िया खेड़ा की छात्रा इकरा ने किया द्वितीय स्थान प्राप्त      |     बिना हेलमेट बाइक चला रहे भाजपा विधायक के भाई को पुलिस ने रोका, हुई तीखी नोकझोंक, वीडियो वायरल     |     लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारने वाले आरोपी को 2 वर्ष की सजा व एक हजार रूपये का जुर्माना     |     सगठन व सेवा के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विशाल हिंदू सम्मेलन जुलूस के साथ संपन्न     |     29 वी मां माही पंचकोशी पदयात्रा प्रारम्भ     |     गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811